Cat Viral Video: बिल्ली के कुछ सेकंड के वीडियो ने जीता लोगों का दिल, हरकत देखकर आप भी कहेंगे वाह कॉपी कैट

नई दिल्ली। सभी लोगोंं ने बिल्लियों की अजब—गजब Cat Viral Video हरकतों के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा। वहीं ये इंसानों की एक्टिंग करने में बहुत माहिर भी होती हैं। कुछ इसी तरह की कॉपी कैट का वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां बिल्ली अपने पास खड़ी महिला की कॉपी Copy Cat Viral News कर रही है।

Cat Viral Video: बिल्ली के कुछ सेकंड के वीडियो ने जीता लोगों का दिल, हरकत देखकर आप भी कहेंगे वाह कॉपी कैट

नई दिल्ली। सभी लोगोंं ने बिल्लियों की अजब—गजब Cat Viral Video हरकतों के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा। वहीं ये इंसानों की एक्टिंग करने में बहुत माहिर भी होती हैं। कुछ इसी तरह की कॉपी कैट का वीडियों सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां बिल्ली अपने पास खड़ी महिला की कॉपी Copy Cat Viral News कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत काफी वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों को एंटरटेंंन भी कर रहा है।

https://twitter.com/buitengebieden_/status/1438007491229622276

महिला को निहारने के बाद कैट ने की कॉपी
इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से देश दुनिया की तमाम खबरों पर जहां नजर बनी रहती है। वहीं समय—समय पर कुछ न कुछ वीडियोज भी वायरल होती रहती हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करती हैं। उनमें से ही एक है कॉपी कैट। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मेंं महिला अपने बालों को संवार रही है और पास में बैठी बिल्ली महिला को देखकर। उसको कॉपी कर रही है।

बिल्लियों ने जीता लोगों का दिल
कॉपी कैट के वीडियो को महज एक घंटे के अंदर 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सभी को यह कॉपी कैट काफी क्यूट लग रही है।

पहले भी बिल्लियोंं के वीडियो ने मचाई थी धूम
हमेशा से ही सोशल मीडिया पर बिल्लियोंं के वीडियो आ आते रहते हैं, जिसने लोगों का दिल जीता है। अकसर बच्चों को ही कॉटूर्न देखने का शौक होता है, लेकिन जून माह में आए वीडियो ने इस बात को गलत साबित कर दिया है। जब वीडियो में बिल्लियां टॉम एंड जेरी कॉटूर्न देख रहीं थीं। इस वीडियो ने भी लोगोंं के बीच धूम मचाई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article