CAT 2024: CAT परीक्षा में बचे हैं केवल 6 दिन, टॉप यूनिवर्सिटी में चाहते हैं एडमिशन तो फॉलो करें ये प्लान

CAT 2024 Exam Last-Minute Preparation Tips: What To Focus On In The Final Week Of CAT Preparation? टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहते हैं तो आपका CAT परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना जरूरी है।

CAT 2024: CAT परीक्षा में बचे हैं केवल 6 दिन, टॉप यूनिवर्सिटी में चाहते हैं एडमिशन तो फॉलो करें ये प्लान

CAT 2024 Preparation Tips: CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आईआईएम प्रवेश परीक्षा के अंतिम रिवीजन के लिए उनके पास केवल 5 दिन हैं। अगर आप इस साल IIM में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अपनी तैयारी में कोई कमी न रखें।

अगले 5 दिनों में कैट सिलेबस से संबंधित कोई भी नया टॉपिक पढ़ने के बजाय पुराने टॉपिक को ही रिवाइज करना बेहतर रहेगा। कैट परीक्षा 2024 की तैयारी के लिए अंतिम योजना जानें।

यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

टॉप बिजनेस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहते हैं तो आपका CAT परीक्षा में अच्छे अंको से पास होना जरूरी है। CAT का पूरा नाम कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) है।

अभ्यर्थियों का CAT 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपलोड किया गया है। CAT 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इस वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैट परीक्षा रविवार 24 नवंबर 2024 को है।

सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में CAT 

CAT एक एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है। आईआईएम के साथ-साथ अन्य टॉप बिजनेस कॉलेजों में दाखिले के लिए इसका स्कोर भी मायने रखता है। यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है। 5 दिनों में इसकी तैयार करना असंभव है। आईए जानते हैं CAT 2024 परीक्षा का रिवीजन प्लान-

पहले दिन: रिवीजन और प्लान

  1. कैट सिलेबस की समीक्षा करें।
  2. अपनी कमजोरियों और शक्तियों को पहचानें।
  3. एक अध्ययन योजना बनाएं और उसके अनुसार एक टाइम टेबल तैयार करें।
  4. महत्वपूर्ण विषयों और टॉपिक्स पर ध्यान दें।

दूसरे दिन: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन

  1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन विषयों पर ध्यान दें।
  2. डेटा व्याख्या के महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें।
  3. अभ्यास परीक्षण और मॉक टेस्ट का प्रयास करें।

तीसरे दिन: लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एप्टीट्यूड

  1. वर्बल एप्टीट्यूड के महत्वपूर्ण विषयों की जांच करें।
  2. लॉजिकल रीजनिंग के महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दें।
  3. अभ्यास परीक्षण और मॉक टेस्ट का प्रयास करें।

चौथे दिन: मॉक टेस्ट और रिवीजन

  1. CAT मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी का आकलन करें।
  2. अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें और उनमें सुधार करें।
  3. महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करें.

पांचवे दिन: अंतिम तैयारी

  1. अपनी तैयारी की समीक्षा करें.
  2. अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं.
  3. परीक्षा की तैयारी करें और अपनी रणनीति लागू करें।

यह भी पढ़ें- कैंसर से जंग के बीच मालदीव में वेकेशन मना रहीं हिना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article