बिहार में जाति गणना सर्वे का काम पूर्ण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा, एक देशव्यापी मॉडल पेश करेगा यह सर्वेक्षण

बिहार में जाति गणना सर्वे का काम पूर्ण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा, एक देशव्यापी मॉडल पेश करेगा यह सर्वेक्षण, पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में जाति गणना सर्वे का काम पूर्ण, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहा, एक देशव्यापी मॉडल पेश करेगा यह सर्वेक्षण

Bihar News: बिहार में जाति गणना सर्वेक्षण का काम पूरा होगा गया है। जल्द ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया, “बिहार में जाति गणना का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। आंकड़ों के संकलन के बाद जाति आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की जाएगी।”

देशव्यापी मॉडल पेश करेगा बिहार जाति गणना सर्वे 

उन्होंने कहा, “जाति आधारित सर्वेक्षण व्यापक होगा। इसमें विभिन्न जातियों, उनकी आर्थिक स्थिति और राज्य के बाहर रहने वाले प्रवासियों की संख्या का विवरण होगा।”

उन्होंने ने यह भी बताया, “इस अभियान के पूरा होने से, बिहार, देश में जाति-आधारित सर्वेक्षण का एक मॉडल प्रस्तुत करेगा।”

हाईकोर्टनेसर्वेक्षणपरलगाईथीरोक

बता दें, बिहार में जाति आधारित सर्वेक्षण पर सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट में इस सर्वेक्षण को चुनौती दी गई थी. जिसके मद्देनजर कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। बाद में याचिकाओं के खारिज कर दिया गया और सर्वेक्षण फिर शुरू किया गया था।

इस सर्वेक्षण के खिलाफ दायर याचिका में कहा गया था कि बिहार सरकार को इसे कराने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। यह देश की अखंडता और एकता के खिलाफ है।

मुख्यमंत्री नीतीश का बयान

जाति आधारित सर्वेक्षण को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि ये सर्वे आम जनता की भलाई के लिए किया गया है। सरकार इस सर्वे के आंकड़ों के आधार पर भविष्‍य में जनकल्‍याणकारी नीतियां बनाएगी।

ये भी पढ़ें:

>> August Panchak 2023: 30 अगस्त को रक्षाबंधन से शुरू हो रहे हैं पंचक, सितंबर में इस दिन होंगे समाप्त

>> Chanakya Niti: सुख या दुःख के समय दूसरों से भूल के भी न करें ये बातें, जानिए चाणक्य ने क्यों कहा

>> MP News: मप्र को खेल के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान, 176 करोड़ की लागत से बन रहा एथलेटिक और हॉकी स्टेडियम  

>> Raksha Bandhan 2023: राखी पर भद्रा का साया, लगेंगे पंचक, क्या पंचक में राखी बांधना चाहिए, क्या कहते हैं ज्योतिष

>> Nuh Internet Service Closed: 28 अगस्त तक नूंह में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद, जानिए क्या रहा हरियाणा सरकार का आदेश

caste census in bihar, caste census survey in bihar, bihar caste census survey news, bihar caste census report, chief minister nitish kumar, bihar chief minister nitish kumar,cm nitish kumar, cm nitish kumar news, bihar news in hindi, state news in hindi

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article