सांभर के शिकार मामले में तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

ललितपुर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की बालाबेहट कोतवाली क्षेत्र के पठराई के जंगल में सांभर का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने तीन शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम वन रक्षक वेदप्रकाश निरंजन की शिकायत पर मोहाली गांव के कडोरीलाल (45), घासीराम (42) और चुंचा सहरिया (25) के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने वन रक्षक की शिकायत के आधार पर बताया कि आरोपियों ने पठराई के जंगल में स्थित रिछा की पहाड़ी में चार जनवरी को एक सांभर का शिकार किया था।
उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों ने उनकी झोपड़ी से सांभर का कटा हुआ सिर और करीब 30 किलोग्राम मांस और शिकार में प्रयुक्त जाल और हथियार बरामद किये हैं।
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना