उप्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत को लेकर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर (उप्र), चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में शामली जिले के ईलम कस्बे में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक ओमबीर के परिवार के सदस्यों ने रविवार को यहां प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया था कि चार पुलिसकर्मियों द्वारा उसके घर पर छापेमारी के दौरान की गई मारपीट से उसकी मौत हुई है।
एसएचओ रजत त्यागी ने कहा कि पुलिस ने ओमबीर के परिवार की शिकायत पर चार पुलिसकर्मियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने रविवार को कहा था कि व्यक्ति की मौत का कारण पता लगाने के लिये जांच का आदेश दिया गया है।
भाषा जोहेब देवेंद्र
देवेंद्र