नागपुर (महाराष्ट्र) 13 जनवरी (भाषा) नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस के एक पार्षद एवं युवा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध गैर कानूनी रूप से इकट्ठा होने और अन्य अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार को यहां रेशमबाम में हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
पुलिस ने बताया कि पार्षद बंटी शेल्कर और युवा कांग्रेस के 19 सदस्यों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं 149 (अवैध रूप से इकट्ठा होना)तथा 188 (जनसेवक के आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एक जगह पर एकत्रित होने संबंधी नियमों का भी उल्लंघन किया। पुलिस के अनुसार वैसे किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत