Supreme Court: पांच जजों की पीठ को भेजा गया इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों की फंडिंग का केस, इस दिन होगी सुनवाई

S C ने दलों के राजनीतिक दलों की फंडिंग का केस चुनौती देने वाली याचिकाओं के समूह को पांच जजों की पीठ के पास भेज दिया।

Supreme Court: कॉलेजियम की मंजूरी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज, इतने पद अभी भी खाली

नई दिल्लीउच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने दलों के राजनीतिक वित्त पोषण से जुड़ी चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के समूह को सोमवार को पांच जजों की पीठ के पास भेज दिया।

प्रधान जजों डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि उन्हें एक आवेदन मिला है कि यह मामला जरूरी होने के कारण इसे निर्णायक फैसले के लिए बड़ी पीठ को भेजा जाना चाहिए।

30 अक्टूबर को होगी सुनवाई

वहीं पीठ ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। इससे पहले, पीठ ने वकील प्रशांत भूषण की इन दलीलों पर गौर किया था कि 2024 के आम चुनावों के लिए चुनावी बॉन्ड योजना शुरू होने से पहले इस मामले पर फैसला किए जाने की जरूरत है, जिसके बाद न्यायालय ने इसे अंतिम सुनवाई के लिए निर्धारित करने का फैसला किया था।

क्या था पूरा मामला

इस मामले पर चार जनहित याचिकाएं लंबित हैं। इनमें से एक याचिकाकर्ता ने मार्च में कहा था कि चुनावी बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को अब तक 12,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है और इसकी दो-तिहाई राशि एक प्रमुख राजनीतिक दल को गई है।

राजनीतिक वित्तपोषण में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत चुनावी बॉन्ड को दलों को दिए जाने वाले नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Corbett Park Open: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीजरानी और गर्जिया जोन खुले

Nithari Kand: निठारी कांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी की सजा रद्द

Rahul Gandhi Mizoram Visit: राहुल गांधी आज से शुरू कर सकते हैं चुनावी राज्य मिजोरम का दौरा, जानें क्या है प्लान

Durga Puja 2023: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

Earthquake In Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1रही भूकंप की तीव्रता

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article