कुत्ते के साथ 'जानवर' बना यह इंसान, वायरल हुआ वीडियो

कुत्ते के साथ 'जानवर' बना यह इंसान, वायरल हुआ वीडियो

भोपाल। राजधानी में एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग स्थित बड़े तालाब के पास युवक खड़ा था ।तभी युवक के पास एक स्ट्रीट डॉग आया और युवक ने स्ट्रीट डॉग को तालाब में फेंक दिया। युवक ने पहले तो स्ट्रीट डॉग से प्यार किया इसके बाद पास में ही कुछ और स्ट्रीट डॉग घूम रहे थे तभी युवक ने पहले स्ट्रीट डॉग को प​कड़ा और तालाब में फेंक दिया। सबसे खास बात ये रही इसकी स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का युवक वीडियो भी बना रहा था।

युवक पर कार्रवाई की मांग
युवक का स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार का ​कथित वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद समाजसेवी संगठनों ने कलेक्टर और DIG से इस मामले की शिकायत की है और  युवक पर कार्रवाई मांग की है।

​मामले की शिकायत की गई
पशु क्रूरता निवारण समिति की अध्यक्ष ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से ​मामले की शिकायत करते हुए क​हा कि हमारे पास एक वीडियो पहुंचा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आनन्द लेते हुए एक वीडियो बनवाया जा रहा है और वह स्ट्रीट डॉग को पहले गोद में उठाता है फिर उसे बड़ी निर्दयता से पानी में फेंक देता है।

वीडियो में उस व्यक्ति का चेहरा साफ समझ आ रहा है और उसकी टी-शर्ट पर टीम स्पोंटेनियस भी लिखा हुआ है। कई सारी जगह वीडियो साझा करने पर कई लोगों द्वारा बताया गया है कि शायद उस व्यक्ति का नाम सलमान है और वह पेशे से फोटोग्राफर है। निवास उसका काज़िकैम्प भोपाल में है ऐसी भी सूचना हमें प्राप्त हुई। अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले की त्वरित पड़ताल कर, दोषी के ख़िलाफ़ क़ानून के अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही करें ताकि आगे से कोई व्यक्ति जानवरों के प्रति इस प्रकार हिंसा करने के बारे में कभी न सोचे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article