Cartoon Network: कार्टून नेटवर्क चैनल बंद होने की खबरों पर चैनल ने दिया जवाब, जानें चैनल ने क्या कहा

Cartoon Network: कार्टून नेटवर्क चैनल बंद होने की खबरों पर चैनल ने दिया जवाब, जानें चैनल ने क्या कहा

Cartoon Network: शायद ही कोई होगा जिसने अपने बचपन में कार्टून नेटवर्क चैनल पर टॉम एंड जेरी के अलावा तमाम सारें कार्टून शो नहीं देखें होंगे। उससे हमारी बचपन की यादें जुड़ी हुई है। इस बीच एक खबर वायरल होने लगी कि वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन और कार्टून नेटवर्क स्टूडियोज मिलने जा रहे हैं। जिससे अब Cartoon Network चैनल का अपना अस्तित्व नहीं रह जाएगा। फैन्स को लगा जैसे ये एक युग का अंत होंने जा रहा है। इन खबरों के आने के बाद लोगों ने ट्विटर पर RIP Cartoon Network ट्रेंड कराना शुरू कर दिया। फिर क्या था चैनल ने ट्विटर पर खुद ऐसा जवाब दिया जिसे देख लोगों का जान वापस आई है।

कार्टून नेटवर्क चैनल ने वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन के साथ मिलने की खबरों का खंडन करते हुए ट्विट में लिखा, 'हम मरे नहीं है, हम सिर्फ 30 साल के हो रहे हैं। हमारे प्रशंसकों के लिए, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम हैं और हमेशा रहेंगे आपके घर पर, नए कार्टून्स के साथ। जल्द ही कुछ और आने वाला है।' वहीं अन्य ट्वीट में चैनल ने लिखा, ‘जब इंटरनेट कहता है कि आप मर चुके हैं लेकिन आप यहां कुछ इस तरह बैठे हैं...’

https://twitter.com/cartoonnetwork/status/1581021201417220096?s=20&t=EQcYjZmFR3OsP8ui421Hiw

जैसे ही Cartoon Network ने सफाई दी तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली। इस दौरान एक यूजर ने लिखा," मुझे पता था कि एक उम्मीद की किरण थी, भगवान का शुक्र है कि चैनल अभी भी लाइव है। वहीं एक अन्य ने लिखा, " इसकी पुष्टि के लिए आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद! मै बहुत राहत महसूस कर रहा हू। "

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article