Advertisment

Car Tips: बारिश में Car की विंडस्क्रीन पर जम रहा धुंध: AC या Heater में से किसका करें यूज, जानें इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन

AC or Heater In Rain: भारत के अधिकतर सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कहीं लोगों को मजा आ रहा है तो कहीं के

author-image
Aman jain
Car Tips: बारिश में Car की विंडस्क्रीन पर जम रहा धुंध: AC या Heater में से किसका करें यूज, जानें इस प्रॉबलम का सॉल्यूशन

AC or Heater In Rain: भारत के अधिकतर सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कहीं लोगों को मजा आ रहा है तो कहीं के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश के पानी के वजह से गाड़ी चलाने वालों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के मौसम में सामान्‍य दिनों से रोशनी कम होती है इससे कार चलाने में काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है। बारिश में सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है।

publive-image

इससे कार के किसी चीज टकराने यानी एक्सिडेंट होने का खतरे बड़ जाते हैं। बारिश के मौसम में नमी के वजह से कार के शीशों में फॉग या धुंध जम जाती है जिससे सामने कुछ नहीं दिखता है।

Advertisment

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश के दिनों में आपको अपनी कार में AC या Heater में किसे चलाना चाहिए। जिससे आप इस समस्‍या से बच सकें।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819697241096966229

बारिश में धुंध या फॉग जमने का कारण

बारिश के मौसम में वातावरण में नमी अधिक बढ़ जाती है। किसी भी जगह पर लंबे समय तक होने वाली बारिश से बाहर का तापमान कम हो जाता है, लेकिन कार के अंदर का तापमान गर्म ही रहता है।

publive-image

कार के अंदर मौजूद हवा जब विंडस्क्रीन से टकराती है तब ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है। यही धुंध या फॉग बनकर शीशों पर जमने लगता है और हमें कुछ ठीक से दिखाई नहीं देता है।

Advertisment

इसकी वजह से तमाम समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है।

हीटर और एसी में किसका करें यूज

बारिश के मौसम में यदि आप कार के अंदर हीटर चलाते हैं तो कार में गर्मी बढ़ेगी और इस बढ़ रही गर्मी के कारण नमी भी बढ़ने लगेगी।

इससे आपकी कार पर धुंध हटने के बजाए और बढ़ जाएगी। अब आप समझ गए होंगे कि बरसात में जब भी कार के शीशों पर फॉग जमे तो आपको कार का हीटर नहीं बल्कि एसी (AC) चलाना है। आप एसी को मीडियम कूलिंग टेम्प्रेचर पर चला सकते हैं।

publive-image

इस फंक्शन दूर होगा धुंध और फॉग

आप अपनी कार की विंडस्‍क्रीन से धुंध और फॉग को हटाने के लिए कार के एसी (AC) को यूज में ले सकते हैं। आपको जब लगे की विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही है और कुछ साफ़ दिखाई नहीं दे रहा है।

Advertisment

तो ऐसी स्थिती में आप एसी को ऑन कर दें। एसी को रिसर्क्युलेशन नहीं बल्कि फ्रेश एयर मोड में रखें।

publive-image

इससे बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आएगी और कार के अंदर का तापमान बाहर के तापमान के बराबर हो जाएगा और धुंध हटने लगेगा। धुंध हटने के साथ ही आपको बाहर का सबकुछ साफ दिखाई देने लगेगा।

यह भी पढ़ें-  Car Monsoon Tips: बारिश के मौसम में अपनी कार का ऐसे रखें खास ध्‍यान, इन टिप्‍स को फॉलो करने के बाद आप नहीं होंगे परेशान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें