/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/AC-or-Heater-In-Rain.webp)
AC or Heater In Rain: भारत के अधिकतर सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कहीं लोगों को मजा आ रहा है तो कहीं के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश के पानी के वजह से गाड़ी चलाने वालों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के मौसम में सामान्य दिनों से रोशनी कम होती है इससे कार चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। बारिश में सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-03-at-4.01.19-PM-559x559.jpeg)
इससे कार के किसी चीज टकराने यानी एक्सिडेंट होने का खतरे बड़ जाते हैं। बारिश के मौसम में नमी के वजह से कार के शीशों में फॉग या धुंध जम जाती है जिससे सामने कुछ नहीं दिखता है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बारिश के दिनों में आपको अपनी कार में AC या Heater में किसे चलाना चाहिए। जिससे आप इस समस्या से बच सकें।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819697241096966229
बारिश में धुंध या फॉग जमने का कारण
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी अधिक बढ़ जाती है। किसी भी जगह पर लंबे समय तक होने वाली बारिश से बाहर का तापमान कम हो जाता है, लेकिन कार के अंदर का तापमान गर्म ही रहता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-03-at-4.01.34-PM-559x559.jpeg)
कार के अंदर मौजूद हवा जब विंडस्क्रीन से टकराती है तब ठंडी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है। यही धुंध या फॉग बनकर शीशों पर जमने लगता है और हमें कुछ ठीक से दिखाई नहीं देता है।
इसकी वजह से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हीटर और एसी में किसका करें यूज
बारिश के मौसम में यदि आप कार के अंदर हीटर चलाते हैं तो कार में गर्मी बढ़ेगी और इस बढ़ रही गर्मी के कारण नमी भी बढ़ने लगेगी।
इससे आपकी कार पर धुंध हटने के बजाए और बढ़ जाएगी। अब आप समझ गए होंगे कि बरसात में जब भी कार के शीशों पर फॉग जमे तो आपको कार का हीटर नहीं बल्कि एसी (AC) चलाना है। आप एसी को मीडियम कूलिंग टेम्प्रेचर पर चला सकते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-03-at-4.01.38-PM-559x559.jpeg)
इस फंक्शन दूर होगा धुंध और फॉग
आप अपनी कार की विंडस्क्रीन से धुंध और फॉग को हटाने के लिए कार के एसी (AC) को यूज में ले सकते हैं। आपको जब लगे की विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही है और कुछ साफ़ दिखाई नहीं दे रहा है।
तो ऐसी स्थिती में आप एसी को ऑन कर दें। एसी को रिसर्क्युलेशन नहीं बल्कि फ्रेश एयर मोड में रखें।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-08-03-at-4.01.37-PM-559x559.jpeg)
इससे बाहर की ठंडी हवा कार के अंदर आएगी और कार के अंदर का तापमान बाहर के तापमान के बराबर हो जाएगा और धुंध हटने लगेगा। धुंध हटने के साथ ही आपको बाहर का सबकुछ साफ दिखाई देने लगेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें