काला सागर में मालवाहक जहाज डूबा; तीन की मौत, छह लोगों को बचाया गया

ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

इस्तांबुल, 17 जनवरी (एपी) तुर्की में काला सागर में रविवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया जिससे कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि पलाऊ के पोत का नाम आर्विन है जो खराब मौसम के कारण उत्तर तुर्की के बार्तिन बंदरगाह की तरफ जा रहा था। पोत दो हिस्सों में टूटकर डूब गया।

मंत्रालय की समुद्री शाखा ने ट्विटर पर कहा कि आपातकालीन बचावकर्मियों ने क्रू के कम से कम छह सदस्यों को बचा लिया। बार्तिन प्रांत के गवर्नर सिनान गुनेर ने कहा कि तीसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई है। उन्होंने सरकारी अनादोलु संवाद समिति को यह जानकारी दी।

अनादोलु के मुताबिक, तुर्की के तटरक्षक बल ने बचाव कार्य में सहयोग के लिए एक पोत भेजा है। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि जहाज पर क्रू के 12 सदस्य थे जिसमें दो रूस के नागरिक और दस यूक्रेन के नागरिक हैं।

मालवाहक पोत बुल्गारिया से जॉर्जिया की ओर जा रहा था।

एपी नीरज पवनेश

पवनेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article