Advertisment

Career Tips: करियर चॉइस की परेशानी जल्द होगी ख़त्म, आज ही अपनाईये ये 5 बेस्ट टिप्स

यह सुनने में आसान लगेगा की अपनी मर्ज़ी का करोयर चुनने में क्या दिक्कत है लेकिन ये उतना ही मुश्किल काम भी है।

author-image
Bansal news
Career Tips: करियर चॉइस की परेशानी जल्द होगी ख़त्म, आज ही अपनाईये ये 5 बेस्ट टिप्स

Career Tips: सही करियर को चुनने की चिंता युवाओं के अंदर घर कर गयी हैं जिससे उन्हें तरह तरह की परेशानियों का सामना कारना पड़ता हैं। हालाँकि यह सुनने में आसान लगेगा की अपनी मर्ज़ी का करोयर चुनने में क्या दिक्कत है लेकिन ये उतना ही मुश्किल काम भी है।

Advertisment

भीषण आत्ममंथन की स्थिति के बाद इन सवालों का हल मिलता है। कई बार स्टूडेंट्स अपने दोस्तों की देखा-देखी में गलत करियर का चयन कर लेते हैं तो कभी फॅमिली प्रेशर में आकर ऐसे में जरुरी है कि आपको केवल अपनी रुचि के मुताबिक करियर चुनना चाहिए।

जब हम करियर चुनते हैं, तो उससे हमारे पूरे जीवन पर असर पड़ता है और कई ऑप्शन ऐसे होते हैं, जिनमें हमें हमेशा चुनौती का सामना करना पड़ता है।

आत्म-जागरूकता जरुरी

अगर हमें अपने करियर के उद्देश्यों को सोचने की जरूरत है, तो इसे आत्म-जागरूकता से शुरू करना होगा, जो केवल आत्म-मूल्यांकन से ही हो सकता है। विश्लेषण हमारी ताकत, कमजोरियों, अवसरों का आकलन करने का तरीका होगा।

Advertisment

इस मूल्यांकन से आपकी रुचियों, योग्यता और प्रोफाइल के अन्य जरूरी फील्ड की खोज होती है। आपको अपनी ताकत और इंट्रेस्टेड फील्ड की पहचान करने की जरूरत है।

रिसर्च पर करें फोकस

रिसर्च छात्रों के लिए कठिन हो सकता है, लेकिन सही रिसर्च ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। करियर के अलग-अलग ऑप्शन तलाशने से पहले विश्वसनीय सोर्स की तलाश करें।

सबसे अच्छे रिजल्ट पाने के लिए सही रिसर्च की तलाश करें और अपनी खोज को सीमित करें। जैसे कि करियर प्रोफाइल में डीप रिसर्च करें, अपनी रुचि के करियर के पेशेवरों से बात करें, अपने रिसर्च की तुलना करें और इसे सीमित करें

Advertisment

इंटर्नशिप से करें शुरुआत

इंटर्नशिप उस फील्ड में व्यावहारिक एक्सपीरिएंस प्राप्त करने का एक और तरीका है, जिसमें आप रुचि रखते हैं। आपके लिए यह ध्यान रखना जरूरी है कि इंटर्नशिप हाई स्कूल के छात्रों के लिए भी उपलब्ध है, आपको सही लोगों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त मेहनती होना चाहिए।

सही सोर्स की तलाश करें। इंटर्नशिप वर्क एक्सपीरिएंस प्राप्त करने, संबंध बनाने और नौकरी की भूमिका में काम करने का बड़ा साधन है।

यदि आप एक इंटर्नशिप खोजने के लिए संघर्ष करते हैं, तो उस एक्सपीरिएंस को पाने के लिए स्वयंसेवा हमेशा एक विकल्प होता है, जो आपके करियर के लिए निर्णय लेने के सफर में जरूरी है।

Advertisment

सेल्फ-एनालाइज करें

अब जब आपने निर्णय कर लिया है, तो आपका सफर यहीं खत्म नहीं होती है। आपके लिए यह समझना जरूरी है कि हम एक गतिशील दुनिया में रह रहे हैं, जहां परिवर्तन ही एकमात्र स्थिर है।

करियर और पेशे पहले से कहीं ज्यादा तेजी से विकसित हो रहे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी फील्ड के साथ अपडेट रहें, और उसी के साथ अपने फिटमेंट का मिलान करने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें:

Bolai Hanuman Mandir: ये है MP का चमत्‍कारी हनुमान मंदिर, अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन, जाने रहस्‍य

Pune ISIS Terrorist: ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3 लाख रुपए इनाम

MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

Spain Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

Anushka Sharma Second Pregnancy: दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले अनुष्का-विराट, जल्द करेंगे ऑफिशियल एनाउंसमेंट

Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया 

career tips Career Advice Career Ideas करियर टिप्स करियर आईडिया Career Advice Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें