Career Tips: अपने करियर को संवारने के लिए अन्य स्किल्स पर दें ध्यान, मदद करेगी ये 3 टिप्स

Career Tips: अपना फ्यूचर बनाने के लिए जरूरी है कि पढ़ाई के साथ- साथ अपनी दूसरी स्किलस पर ध्यान दे जैसे की फिटनेस और अन्य।

Career Tips: अपने करियर को संवारने के लिए अन्य स्किल्स पर दें ध्यान, मदद करेगी ये 3 टिप्स

Career Tips: अपना फ्यूचर बनाने के लिए जरूरी है कि पढ़ाई के साथ- साथ अपनी दूसरी स्किलस पर ध्यान दे जैसे की फिटनेस और अन्य। खुद को टेक्नोलॉजी और दुनिया में हो रहे बदलावों के साथ अपडेट करते रहना बहुत जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो दुनिया की रेस बहुत पीछे छूट जाएंगे।

टाइमएंडबजटमैनेजमेंट

कॉलेज के दौरान कुछ छात्रों को घर से पैसे मिलते है, वहीं कुछ पार्ट टाइम जॉब करके अपना खर्चा निकालते है। ऐसे में आपको टाइम मैनेजमेंट और बजट मैनेजमेंट, दोनों स्किल्स सीखना जरूरी है.

इंटर्नशिपऔरस्किललर्निंगपरदेंध्यान

 आज-कल ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी सेशन के दौरान ही सभी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप ट्रेनिंग हासिल करने पर जोर देती हैं. अगर आपको कॉलेज की ओर से ट्रेनिंग करने का अवसर मिल रहा है तो उसे गलती से भी ज़ाया न करें। लेकिन जिन्हें कॉलेज की ओर से ऐसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है।

वे कॉलेज के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे न बैठे रहे खुद इंटर्नशिप की तलास करें। क्योंकि आज के जॉब रेस में इंटर्नशिप आपके बहुत काम आएगी।

व्यावसायिकताकोदेंतवज्जों

 अपने करियर को सही दिशा देने के लिए अपने ऊपर काम करें और व्यावसायिकता को ध्यान दें। किसी से कैस मिलना है, संवाद कौशल, वाक्कपटुता, पोशाक, अन्य। पूर्णतः आपके व्यक्तित्व का प्रभाव सामने वाले व्यक्ति पर पड़ना चाहिए तब जाकर आपकी व्यववस्यिकता झलकने लगती है।

सबसे बड़ी बात ये है की यदि आपने आत्मविश्वास है तो आप इन सभी विधाओं पर विजय पा सकते हैं।

ये भी पढें:

‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन…’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान

Maratha Reservation Movement: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन, CM शिंदे से मुलाकात की मांग

Toronto International Film Festival 2023: “दिल है ग्रे” का फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर, पढ़े पूरी खबर

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Cloud Seeding Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सर्दी में कृत्रिम बारिश, क्या कारगर होगी क्लाउड सीडिंग

Career Tips, Career Advice, Career Ideas, फ्यूचर, करियर टिप्स 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article