Advertisment

Career Tips: करियर को लेकर यहीं परेशान तो पब्लिक रिलेशन हो सकता ही बेहतर विकल्प, जानिए पीआर से जुड़ी कोर्स के बारे में

अगर आप करियर को लेकर परेशान हैं तो अब पब्लिक रिलेशन सेक्टर काफी ट्रेंड कर रहा है, पीआर में प्राइवेट और गवर्नमेंट में जॉब ऑप्शन उपलब्ध हैं.

author-image
Bansal news
Career Tips: करियर को लेकर यहीं परेशान तो पब्लिक रिलेशन हो सकता ही बेहतर विकल्प, जानिए पीआर से जुड़ी कोर्स के बारे में

Career Tips: अगर आप करियर को लेकर परेशान हैं तो अब पब्लिक रिलेशन सेक्टर काफी ट्रेंड कर रहा है. बता दें पब्लिक रिलेशंस में प्राइवेट और गवर्नमेंट, दोनों क्षेत्रों में जॉब ऑप्शन उपलब्ध हैं. ये गवर्नमेंट ऑफिस, एजुकेशन फील्ड, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस व सेलेब्रिटी के कंसल्टेंट के तौर पर काम करते हैं.

Advertisment

अगर आप पीआर को अपने करियर के लिए चुनाव करते हैं तो इससे काफी बेहतरीन संपर्क बनाए जा सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए इस फील्ड से जुड़ी कुछ बातें जानना जरूरी है. इस फील्ड में सफल होने के लिए अच्छे संपर्कों के साथ ही बातचीत करने का की कला भी आनी चाहिए-

कर सकते हैं ये कोर्स

पीआर की पढ़ाई के दौरान कुछ खास कोर्स करवाए जाते हैं, जो आगे जाकर आपकी जॉब में बहुत काम आते हैं. जानिए पीआर कोर्स के बारे में-

1. पब्लिक रिलेशन

2. मीडिया मैनेजमेंट

3. ब्रांड कम्युनिकेशन

4. मार्केटिंग एंड मीडिया एनालिटिक्स

पीआर में काम आएंगी ये स्किल्स

अगर आप पीआर में आना चाहते हैं तो आपको हजिन्दी के साथ-साथ इंग्लिश लैंग्वेज पर अच्छा कमांड रखना होगा. क्योंकि इस फील्ड में आपको कई लोगों से मिलना पड़ सकता है, उनसे बातचीत करना होगा, ऐसे में अगर आपका दोनों लैंग्वेज पर कमांड हैं तो आप इस फील्ड के लिए बेहतर कैंडिडेट हैं

Advertisment

कैसे मिलेगी जॉब ?

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बनने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होता है. फिर कैंडिडेट का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाता है. मेरिट कम होने पर सिर्फ इंटरव्यू के जरिए भी सिलेक्शन हो सकता है.

इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी

पब्लिक रिलेशन में पढाई करने के बाद आप पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही आपको सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट, यूनिवर्सिटी व अन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, रिसर्च प्रोजेक्ट, सर्वे डिपार्टमेंट, हेल्थ ऑर्गनाइजेशन आदि में नौकरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:

Akshay Kumar Son Aarav: पापा की फिल्म देखकर कैसा होता है बच्चों का रिएक्शन, अक्षय ने शेयर की ये बातें

Advertisment

Shardiya Navratri 2023: 15 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं शारदीय नवरात्रि, जान लें कलश स्थापना के नियम, महत्व, दिशा, मुहूर्त

Delhi-Kamakhya North East Express: दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरे छह डिब्बे, 4 लोगों की दुखद खबर

Open Petrol Pump: अब आप भी खोल सकते है पेट्रोल पंप, जानें क्या है तरीका और कितना आएगा खर्च

Advertisment

IND vs AFG: रो-हिट के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत

Career Tips, Career Ideas, Career Advice, Career Advice Tips, पब्लिक रिलेशन, Public Relations Job, PR Job, Public Relations Career, Career In PR, Career Tips For Students, 

career tips Career Advice Career Ideas career tips for students Career Advice Tips Career In PR PR Job Public Relations Career Public Relations Job पब्लिक रिलेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें