Career Tips: म्यूजिक बनाने में है रूचि तो करें ये कोर्स, लाखों में होगी सालाना कमाई

मनोरंजन के क्षेत्र में जिस तरह सिनेमेटोग्राफर,कैमरामैन जरुरी होता है उसी तरह साउंड इंजीनियर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Career Tips: म्यूजिक बनाने में है रूचि तो करें ये कोर्स, लाखों में होगी सालाना कमाई

Career Tips: मनोरंजन के क्षेत्र में जिस तरह सिनेमेटोग्राफर,कैमरामैन जरुरी होता है उसी तरह साउंड इंजीनियर भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कह सकते हैं की अगर एक फिल्म में कैमरामैन, एडिटर दृश्यों में जान डालता है।

तो साउंड इंजीनियर भी फिल्म के दृश्यों में साउंड के माध्यम से भावनाएं डालता है। अगर आप भी म्यूजिक कम्पोजिंग या साउंड क्रिएशन में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप साउंड इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकतें हैं।

आज हम आपको साउंड इंजीनियर में करियर की पूरी जानकारी देंगे।

साउंड इंजीनियरिंग में कर सकते हैं ये कोर्स

आप साउंड इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए 12 वी के बाद डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, बीटेक, एमएससी, एम.टेक कर सकते हैं।

इस कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको JEE mains, JEE Advanced, IMU CET, LPU-NEST, AUCET (भारत में) SAT, ACT, GMAT, GRE (विदेश) जैसी प्रवेश परीक्षा देनी होंगी।

ये हैं साउंड इंजीनियरिंग बेस्ट कॉलेज

आप भारत के इन कॉलेजों से साउंड इंजीनियरिंग की पड़े कर सकतें। ये कॉलेज देश में साउंड इंजीनियरिंग के लिए सबसे बेहतर कॉलेजों में आते हैं।

फिल्म एवं टीवी अध्ययन विभाग, भारतीय विद्याभवन, नई दिल्ली

आईआईटी खड़गपुर

देवी प्रसाद गोयनका मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ मीडिया स्टडीज, मुंबई

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे

एप्लाइड साइंस कॉलेज, वेदांकचेरी

साउंड इंजीनियरिंग करियर विकल्प

आप इस क्षेत्र में ऑडियो इंजीनियर, साउंड इंजीनियर, स्टूडियो डिजाइनर, मिक्सिंग इंजीनियर, साउंड रिकार्डर, लाइव साउंड इंजीनियर जैसे करियर विकल्प चुन सकतें हैं।

इस क्षेत्र में आप 5 से 7 लाख रुपए सालाना कमा सकतें हैं। कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप धर्मा प्रोडक्शंस, यशराज प्रोडक्शन और बालाजी टेलीफिल्म्स जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर सकतें हैं।

ये भी पढ़ें: 

SBI Apprentice Admit Card 2023: SBI अप्रेंटिस भर्ती की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MAHATRANSCO Recruitment 2023: महाराष्ट्र की महाट्रांसको में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan Congress Manifesto: गांव के हर व्यापारी को बिना ब्याज मिलेगा लोन, जानिए राजस्थान में कांग्रेस का घोषणापत्र

World Cup 2023: विराट कोहली के अलावा ये 5 खिलाड़ी रहे टॉप पर, पूरे टूर्नामेंट में बिखेरा जलवा

Least Populous Countries: इन 5 देशों की आबादी 1 लाख से कम, खूबसूरत इतने कि हर कोई बसना चाहे यहां

Career in Sound Engineering, Music Career Tips , Music Education , Earn With Music, Career Advice , Career Tips, Sound Engineering, Sound Engineering Courses, Sound Engineering Career 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article