Career Tips For History Students: इतिहास के स्टूडेंट हैं तो इन 3 फील्ड में बनाए अपना करियर, होगी लाखों में कमाई

इतिहास विषय के स्टूडेंट्स अक्सर अपने करियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनके लिए कौन सा करियर सही है. इतिहास को तीन भागों में बांटा जा सकता है

Career Tips For History Students: इतिहास के स्टूडेंट हैं तो इन 3 फील्ड में बनाए अपना करियर, होगी लाखों में कमाई

Career Tips For History Students: इतिहास विषय के स्टूडेंट्स अक्सर अपने करियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि उनके लिए कौन सा करियर सही है.

तो बता दें इतिहास विषय में कई सारे करियर ऑप्शन होते हैं जिन्हे स्टूडेंट्स पढाई पूरी करने के बाद अपने करियर के लिए चुनाव कर सकते हैं, और अच्छी कमाई गभी कर सकते हैं.

तो आइये जानते हैं इतिहास पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए कौन सा करियर चुन सकते हैं-

इतिहास के तीन मुख्य पार्ट-

इतिहास विषय को मुख्य तौर पर तीन भागों में बांटा जाता है – आर्कियोलॉजी, म्यूजियोलॉजी और आर्काइवल स्टडीज. आप इन तीनों में से किसी भी फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.

आर्कियोलॉजिस्ट

आर्कियोलॉजिस्ट का काम फील्ड से रिलेटेड और रिसर्च बेस्ड होता है. हालांकि इसकी बहुत सी ब्रांच होती हैं जिनमें स्टूडेंट्स स्पेशलाइजेशन कर सकते है.

जैसे इस फील्ड में आने के बाद कॉइन की स्टडी करने के स्पेशलिस्ट बन जाएं या शिलालेखों को समझने वाला पुरालेखवेत्ता बन जाएं.

इस फील्ड में सरकारी नौकरियां भी हैं जो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया समय-समय पर निकालता रहता है.

यहां शुरुआत में साल के 5 से 8 लाख और बाद में साल के 10 से 15 लाख रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं.

म्यूजियोलॉजी

म्यूजियोलॉजी ये म्यूजियम की डिजाइन, ऑर्गेनाइजेशन और मैनेजमेंट जैसी चीजों पर काम करते हैं. इनका काम रिसर्च, एडमिनिस्ट्रेशन और पब्लिक रिलेशंस से भरा होता है.

इस फील्ड में मास्टर डिग्री ली जा सकती है. कोर्स पूरा करने के बाद साल के 10 से 15 लाख रुपये तक आसानी से कमा लेते हैं.

म्यूजियम क्यूरेटर

इस फील्ड के लिए आर्टिस्टिक और ऐस्थेटिक माइंड चाहिए. म्यूजियम क्यूरेटर नेचुरल हिस्ट्री, टेक्सटाइल पेंटिंग वगैरह के एक्सपर्ट होते हैं. ये रिकॉर्ड मेंटेंन करने आदि का काम करते हैं.

आर्किविस्ट दस्तावेजों के संरक्षण का काम करते हैं मुख्य तौर पर. इन्हें म्यूजियम, लाइब्रेरी और नेशनल आर्काइव जैसी जगहों पर नौकरी मिलती है.

इनकी साल की सैलरी 8 से 10 लाख या इससे ज्यादा हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

Best Exercise For Lower Back Pain: क्या आप भी करते है 9 टू 6 जॉब, इस योग से पाएं पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा

CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर

Karwa Chauth Jewellery Designs: इन ज्वेलरी सेट डिजाइन से खुद को बनाएं क्लासी, लोग कहेगें करवा चौथ का चांद

Health Update: खाना खाने में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, भूलकर भी ना करें ये चूक

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

Career Tips For History Students, Career Tips, Career Ideas, Career Advice, Career Advice Tips, History, History Job, Career, Career In History, Career Tips For Students, इतिहास, इतिहास विषय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article