Career Tips: बात चाहे आगरा के ताजमहल की हो या फिर दुबई के बुर्ज खलीफा की. दुनियाभर में कई ऐसी इमारते हैं जिसकी भव्यता और अनोखापन देखते ही आंखें ठहर जाती हैं. इन इमारतों को देखते ही मन में पहला ख्याल आता है कि इसका निर्माण किसने किया होगा?
अब 18वीं सदी हो या फिर आज का दौर किसी भी इमारत के निर्माण में आर्किटेक्ट की बड़ी भूमिका होती है. इमारत के डिजाइन से लेकर उसमें कौन सी चीज कहां होगी ये सभी बातें आर्किटेक्ट ही सोचता है.
जानये कौन होते है आर्किटेक्ट
आर्किटेक्ट एक प्रोफेशन है, जिसका मुख्य काम इमारतों के डिजाइनिंग और निर्माण का होता है. आर्किटेक्ट, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के सभी चरणों जैसे क्लाइंट के साथ प्रिलिमिनरी विचार-विमर्श से लेकर पूरे स्ट्रक्चर की अंतिम डिलीवरी तक शामिल होते हैं.
आर्किटेक्ट बनने के लिए विशिष्ट स्किल्स की आवश्यकता होती है जैसे डिजाइनिंग, मैनेजमेंट, सुपरविज़न और ग्राहकों और बिल्डर्स के साथ कम्यूनिकेट करना.
इन योग्यताओं को खुद में करें विकसित
आर्किटेक्चर का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स की योग्यता कॉलेज और यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. आर्किटेक्चर का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस सबजेक्ट से (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) पास होना जरूरी है.
12वीं में स्टूडेंट्स के कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने जरूरी है. कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग स्टूडेंट्स को 12वीं के अंकों में 5 प्रतिशत की छूट भी देती है.
प्रवेश परीक्षा के लिए देना होगा एग्जाम
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा देश भर के शीर्ष आर्किटेक्चर कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हर साल लाखों छात्र नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर एग्जाम को देते हैं.
ये भी पढ़ें:
Noida School Cloesd: 22 सितंबर को सभी स्कूुल रहेगें बंद, मोटोजीपी की वजह से लिया फैसला
MP News: कलेक्टर के ‘एक्स’ हैंडल से की गई सरकार विरोधी पोस्ट, मामले में एक कर्मचारी निलंबित
Career Tips, Career Ideas, Career Advice Tips, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आई़डिया