Career Tips: भारत में विदेशी लैग्वेज कोर्स की डिमांड, कर सकते हैं लाखों की कमाई

12वीं के बाद आप भी कंफ्यूजन में हैं कि किस कोर्स की पढ़ाई करनी चाहिए तो लैंग्वेज कोर्स करना आज के समय में कमा का सबसे अच्छा विकल्प बन चुका है.

Career Tips: भारत में विदेशी लैग्वेज कोर्स की डिमांड, कर सकते हैं लाखों की कमाई

Career Tips: 12वीं की परीक्षा अगर आप पास कर चुके हैं और आप भी कंफ्यूजन में हैं कि आखिर किस कोर्स की पढ़ाई करनी चाहिए तो लैंग्वेज कोर्स करना आज के समय में कमाई का सबसे अच्छा विकल्प बन चुका है.

लैंग्वेज कोर्स यानी कि विदेशी भाषा की भी स्पेशलाइजेशन होना. अगर आपको विदेशी भाषा का ज्ञान है तो यह आपके लिए विदेशों में रोजगार के कई रास्ते खोल सकती है.

प्राइवेट सेक्टर में तेजी से आपके करियर को ऊंचाई तक पहुंचाने में विदेशी लैग्वेज का अहम योगदान होता है. लैंग्वेज कोर्स में नई भाषा आपको सीखने को मिलती है.

तो आइये जानते हैं इसके बारे में:

लैंग्वेज कोर्स क्या है? (What is Foreign language Course)

बता दें वैश्वीकरण के जमाने में कई विदेशी कंपनियों ने भारत में अपने ब्रांच खोले हैं. अब दुनियाभर के बाजार एक दूसरे देश के लिए खुल चुके हैं.

एक देश दूसरे देश के साथ व्यापार करना चाहते हैं. ऐसे में एक दूसरे देश के लोगों के बीज कम्युनिकेशन गैप न हो इस कारण लोगों द्वारा विदेशी भाषा सीखा जाता है.

ताकि ट्रांसलेटर का काम कर सकें.

किस लैग्वेज में करें पढाई की है ज्यादा मांग

अगर आप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स करना चाहते हैं और कंफ्यूज हैं की कौन सी ऐसी विदेशी भाषा है जिसका भारत देश में काफी डिमांड है तो यहां कुछ फॉरेन लैंग्वेज के नाम दिए हैं:

जिनकी डिमांड भारत में काफी ज्यादा है वो इस प्रकार हैं- मंदारिन चीनी, फ्रेंच, जर्मन, जापानी,कोरियन, पुर्तगाली, मंगोलियन, स्पेनिश, अरबी, इटालियन की मांग सबसे ज्यादा है.

कहां से करें फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स

लैंग्वेज की पढाई भारत में कई कॉलेजों में होती है. कई स्कूल तो ऐसे जहां छोटे बच्चों को एडिशनल कोर्स के रूप में जरुरी रूप से पढ़ाया जाता है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, (जेएनयू) दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), अलीगढ़, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), दिल्ली ये कुछ विश्वविद्यालय का नाम हैं जहां फोरीगन लैंग्वेज का पढाई होता है.

ये भी पढ़े:

Alia Bhatt Jigra: एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म की शुरू की शूटिंग, सोशल मीडिया से तस्वीरें हुई वायरल

Asian Games 2023: दिन की शुरुआत गोल्ड के साथ, महिला कंपाउंड टीम ने भारत की झोली में डाला एक और गोल्ड

Aashiqui 3 Update: कार्तिक आर्यन के साथ दिखेगा इस एक्ट्रेस का जलवा, क्या फिल्म होगी ब्लॉकबस्टर

Viral Video: सर पर सिलेंडर और पैर के नीचे मटका रख महिला ने किया डांस, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

MP News: आज एमपी दौरे पर पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास, दोनों पार्टियों का आदिवासी वोटरों पर फोकस

Best Career Tips, Career Tips, Foreign Language Demand In India, Foreign Language, Language  Course, Foreign Language Course, फॉरेन लैंग्वेज कोर्स, Colleges For Foreign Language, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article