Career Tips: 10 वीं पास करने के बाद बच्चों के मन में ये चिंता घर कर जाती है कि उनके लिए आगे भविष्य में कोनसा करियर ऑप्शन सही रहेगा जो आगे की सफलता के लिए बेहतर साबित हो.
ऐसे में उन्हें वहीं ऑप्शन चूज करना चाहिए जिसमे उनकी रूचि हो. ये बहुत अहम चीज़ है कि कोई स्टूडेंट 10वीं के बाद कौनसा कोर्स या कैसी स्ट्रीम चुनता है. 10वीं के बाद चुना गया ऑप्शन उनका पूरा करियर तय करता है.
आर्ट्स स्ट्रीम
आर्ट्स एक बेहतरीन स्ट्रीम है. इसमें स्टूडेंट्स की कला को उभरा जाता है. अगर कोई आर्ट्स की फील्ड में अपना करियर बनाना हैं तो उनके लिए इसमें कई करियर ऑप्शन हैं. आर्ट्स में आम तौर पर हिस्ट्री, इंग्लिश, जियोग्राफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स जैसे सब्जेस्ट्स होते हैं.
आर्ट्स से 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट सरकारी नौकरी की तैयारी के अलावा भी कई सारे कोर्स चुन सकते हैं जैसे- होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, फैशन डिज़ाइनिंग, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म आदि.
कॉमर्स स्ट्रीम
अगर किसी कैंडिडेट को बिज़नेस, फाइनांस और एकाउंट्स से जुडी फील्ड में जाना है तो वो कॉमर्स स्ट्रीम चुन सकते हैं. अगर कोई कैंडिडेट CA बनना चाहता है तो उनके लिए कॉमर्स फ़ील्ड बेस्ट है. इनमें एकाउंटिंग, बिज़नेस स्टडीज, मैथ्स/इंफॉर्मेटिव प्रैक्टिस (IP)/इकोनॉमिक्स, हिंदी एवं इंग्लिश आदि शामिल है.
11वीं और 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आगे चलकर कैंडिडेट्स B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी कई प्रोफेशनल कोर्स के साथ ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा वो बैंकिग के एंट्रेंस एग्जाम (IBPS, SBI PO/Clerk) के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.
साइंस स्ट्रीम
10वीं के बाद अगर किसी को मेडिकल फ़ील्ड जैसे- MBBS, BHMS, BAMS, D.Pharmacy और B.Pharmacy में जाना है. तो वो मेडिकल PCB ग्रुप चुन सकते हैं. वहीं इंजीनियरिंग के लिए PCM ग्रुप. और अगर कोई कैंडिडेट दोनों ही फील्ड को ऑप्शन में लेकर चलते हैं तो वो जनरल ग्रुप PCMB चुन सकते हैं.
पॉलिटेक्निक कोर्सेज
जो स्टूडेंट इंजीनियरिंग करने में रूचि रखते हैं, उनके लिए पॉलिटेक्निक एक तरह का डिप्लोमा कोर्स है. पॉलिटेक्निक एक तरह से इंजीनियरिंग जैसी ही फ़ील्ड होती है. कैंडिडेट्स 10वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में आराम से एडमिशन ले सकते है.
ये डिप्लोमा कोर्स 3 साल तक की समय सीमा के होते हैं.ये कोर्सेस सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है.
आईटीआई (ITI) कोर्स
अगर कोई कम समय में पढ़कर जल्दी एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आईटीआई कोर्स कर सकते हैं. इसमें 1 से 2 साल तक की समय सीमा वाले कोर्स मौजूद हैं.
1. फिटर इंजीनियरिंग – 2 साल
2. डीजल – 1 वर्ष
3. मैन्युफैक्चर फूट वियर – 1 साल
4. टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग – 3 साल
5. फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग – 1 साल
6. रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग – 1 साल
7. पंप ऑपरेटर – 1 साल
8. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 1 साल
9. स्टेनो – 1 साल
ये भी पढ़ें:
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका
MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट
Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित
Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन
Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया