Advertisment

Career Tips: 12th में कॉमर्स चुनने के बाद भविष्य को सफल बनाए इन 3 करियर ऑप्शंस के साथ

कॉमर्स से 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए अकाउंट्स, फाइनेंस, बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स अच्छे विकल्प हैं।

author-image
Bansal news
Career Tips: 12th में कॉमर्स चुनने के बाद भविष्य को सफल बनाए इन 3 करियर ऑप्शंस के साथ

Career Tips:कॉमर्स से 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए अकाउंट्स, फाइनेंस, बिजनेस स्टडीज जैसे सब्जेक्ट्स अच्छे विकल्प हैं। छात्र को 12वीं के बाद समझ नहीं आता कि आगे क्या करें तो यह खबर उनके लिए है। यहां हम आपको 3 कोर्सेज के बारे में बातएंगे जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं:

Advertisment

बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)

12वीं कॉमर्स से पढाई करने के बाद स्टूडेंट्स बी.कॉम चुनते हैं। 3 साल की ग्रेजुएशन करते हैं। बी.कॉम में अकाउंट्स, स्टेटिस्टिक्स, मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्सेज जैसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं।

इसमें पढाई करने के बाद आप बैंक में भी जॉब कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स

अगर आपने कॉमर्स की पढ़ाई की है और इसी में आगे करियर के बारे में सोच रहे हैं तो बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स भी 3 साल की डिग्री होती है, जिसमें आप इकोनॉमिक्स फाइनेंस और एनालिटिकल मेथड्स के बारे में पढ़ाई करते हैं।

जिन विद्यार्थियों को इकोनॉमिक्स में रुचि होती है, उन्हें बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स करना चाहिए। इतना ही नहीं, इसमें आप माइक्रो-इकोनॉमिक्स और मैक्रो-इकोनॉमिक्स को डीप में पढ़ते हैं और फाइनेंस के क्षेत्र में जाते हैं।

Advertisment

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट एक प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है, जिसमें कॉमर्स बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स ही जा सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको काफी कॉम्पिटिशन से होकर गुजरना पड़ता है।

और कई सारे एग्जाम क्लियर करने के बाद एजुकेशन मिलनी शुरू होती है। अगर देखा जाए तो बैचलर की किसी भी डिग्री के मुकाबले चार्टेड अकाउंटेंट काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें: 

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

Advertisment

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

MP Election 2023: नामांकन वापिसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान, 23 में किसान देगा किसका साथ?

Advertisment

Film Release in November: इस महीने थिएटर्स में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, दिवाली पर टाइगर-3 लेकर आएंगे सलमान

Career Tips, Career Advice Tips, Career Ideas, Career Advice, करियर टिप्स, करियर आईडिया, B.Com Course, CA, चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स, Commerce, course, Career Tips For Student, Career For Students

commerce course career tips Career Advice Career Ideas करियर टिप्स करियर आईडिया Career Advice Tips B.Com Course CA चार्टर्ड अकाउंटेंट बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें