भोपाल। साइंस की पढ़ाई करे रहे स्टूडेंट को हमेशा 12वीं के बाद कारियर ऑपशन चुनने में परेशानी होती है। हालांकि साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के पास अन्य स्ट्रीम की तुलना में करियर के विकल्प ज्यादा होते है। साइंस का छात्र अन्य छात्रों में हमेशा से होशियार आंका जाता है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि इतने सारे विकल्पों के बाद भी साइंस का छात्र कारियर ऑपशन चुनने में कंफ्यूज रहता है। तो आईए जानते है, 12वीं के बाद साइंस स्ट्रीम में क्या करियर ऑपशन है।
साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट 12वीं के बाद किसी भी फील्ड में जा सकता है, जबकि अन्य स्ट्रीम के स्टूडेंट को अपनी ही फील्ड में जाना पड़ता है। साइंस स्ट्रीम का स्टूडेंट 12वीं के बाद अपनी स्ट्रीम के अलावा कॉमर्स, एकेडेमिक्स और मार्केटिंग जैसी फील्ड में भी कैरियर ऑपशन चुन सकता है। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम का चयन इसलिए करते है ताकि वह इंजीनियरिंग या मेडिकल कोर्सेस कर सकें। हालांकि इसके अलावा भी साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट के पास और भी कई ऑपशन ऐसे है जिन्हें चुन कर वह अपना अच्छा खासा करियर बना सकते हैं
और अपने भविष्य को नए मुकाम तक ले जा सकते हैं।
इंजीनियरिंग या मेडिकल के अलाव कर सकते हैं यह कोर्स
साइंस स्ट्रीम का छात्र इंजीनियरिंग या मेडिकल के अलावा बीएससी भी कर सकता है। साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट की खास बात यह है कि उनके लिए बीएससी में भी कई ऑपशन है, जैसे बीएससी ऑनर्स ,बीएससी साइंस बीएससी एयरोनॉटिकल आदि। इसके साथ ही सांइस का स्टूडेंट इंडियन फोर्सेज में भी अपना हाथ जमा सकता है। वहीं इंडियन कोर्सेस के अलावा मर्चेंट नेवी, पायलट ट्रेनिंग, ऐयरहॉस्टिस जैसे अन्य कोर्स भी किए जा सकते है। इसके साथ ही साइंस का स्टूडेंट बीई से मिलता जुलता कोर्स बीटेक भी कर सकता है। आपको बता दें कि यह सारे कोर्स न
केवल करियर ऑपशन चुनने में मदद करते हैं। बल्की इन कोर्स को करने के बाद इनकम का सोर्स भी अच्छा रहता है।