Career in Yoga: योग में करें ये कोर्स, देश-विदेश में मिलेगी पहचान, लाखों में होगी कमाई

Career in Yoga: नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

Career in Yoga

Career in Yoga

Career in Yoga: देश-विदेशों में योग का क्रेज काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

2015 से हर 21 जून को International Yoga Day के रुप में मनाया जाता है. योग का विस्तार जिस तेजी से हो रहा है उसी तेजी से इस फील्ड में नौकरियों की डिमांड भी बढ़ रही हैं.

12वीं के बाद योग में कोर्स

हठ योग कोर्स: हठ योग एक पारंपरिक योग शैली है जिसमें शारीरिक मुद्राओं, श्वास नियंत्रण और ध्यान का अभ्यास किया जाता है।

विनियोग योग कोर्स: विनियोग योग एक गतिशील योग शैली है जिसमें शारीरिक मुद्राओं को धीरे-धीरे और संरेखित तरीके से किया जाता है।

आस्ट्रेलियन योग कोर्स: आस्ट्रेलियन योग एक आधुनिक योग शैली है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।

योग निद्रा कोर्स: योग निद्रा एक तकनीक है जिसमें ध्यान और श्वास नियंत्रण के माध्यम से गहरी आराम और तनावमुक्ति प्राप्त की जाती है।

प्रीनैटल योग कोर्स: प्रीनैटल योग गर्भवती महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो गर्भावस्था के दौरान शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

योग शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स: यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो योग शिक्षक बनना चाहते हैं और योग के विभिन्न पहलुओं में गहराई से जानना चाहते हैं।

इनमें से कोई भी कोर्स चुनने से पहले, अपनी आवश्यकताओं और लक्ष्यों को ध्यान में रखें और एक अनुभवी योग शिक्षक से परामर्श लें।

कहां से करें योग की पढ़ाई?

1-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ योग एंड नेचुरोपैथी, नई दिल्ली

2- राजर्षि टंडन ओपन विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश

3- देव संस्कृति यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उत्तराखंड

4- यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान

5- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, राजस्थान

6- श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

7- बिहार योग विद्यालय

12वीं के बाद कर सकते हैं ये डिग्री 

बीए इन योग
बीएससी इन योग
एमए इन योग
एमएससी इन योग
यूजी डिप्लोमा इन योग
पीजी डिप्लोमा इन योग
सर्टिफिकेट कोर्स इन योग
योग टीचर ट्रेनिंग कोर्स (TTE)
बीएड इन योग

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त

CG Job Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली 14600 पदों पर भर्ती, योग्यता 8वीं पास, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article