Career Development Tips:अगर आप एक बेहतरीन करियर बनाना चाहते है तो सिर्फ किताबी ज्ञान की ही जरुरत नहीं होती है। आपको किताबी ज्ञान के अलावा कुछ और बातों का ध्यान रखना जरूरी है। दरअसल सिर्फ किताबी ज्ञान के भरोसे आप एक बेहतर जिंदगी नही जी सकते हैं। किताबी ज्ञान आपको जॉब दिला सकता है या एक प्लेटफॉर्म दिला सकता है लेकिन उस प्लेटफार्म पर कैसे बेहतर परफॉर्म करना है।
उसके लिए किताबों ज्ञान के अलावा और महत्वपूर्ण बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टिप्स जो बेहतर करियर निर्माण में आपकी काफी मदद करती है-
अपनी प्रतिभा को पहचानें
समय बदल गया है अब वो समय नहीं रहा जब सिर्फ किताबी ज्ञान के आधार पर काम मिल जाता था आज वो समय है जहां किताबी ज्ञान के अलावा आपके पास स्किल्स को भी देखा जाता है। अब समय बदल गया है अब किताबी कीड़ा बनकर या डिग्रीयों का ढेर लगाकर करियर निर्माण नही किया जा सकता है।
अगर आप बेहतरीन करियर बनाना चाहते है तो आपको अपने अंदर झाककर अपनी प्रतिभा ढूंढने की जरूरत है। एक बार आपमें छुपी हुई प्रतिभा मिल गई तो आप विशेषज्ञों से सलाह लेकर उस फील्ड में और लोगों से बेहतर स्थान हासिल कर सकते है।
टेक्नो फ्रेंडली बने
बेहतरीन करियर के लिए आपका टेक्नो फ्रेंडली होना जरूरी है। आज चारों तरफ कम्पटीशन की बढ़ गई है। टेक्नोलॉजी से बच नहीं सकते हैं।
आप कोई भी फील्ड चुनें लेकिन अपनी फील्ड से जुड़ी टेक्नोलॉजी की अच्छी जानकारी रखें। इसके साथ ही नई-नई टेक्नोलॉजी सीखते भी रहे।
सेल्फ कॉंफिडेंस है सबसे जरूरी
अगर आपमें योग्यता है लेकिन आत्मविश्वास की कमी है तो आप कितनी भी बड़ी डिग्री ले लें आप कुछ नही कर सकते हैं। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आपके पास आत्मविश्वास होना जरूरी है।
पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी एक्टीविटिज में भी हिस्सा लेते रहे जिनसे आपका आत्मविश्वास बढ़े।
कॉन्टेक्ट बनाएं
आप जहां भी रहे लोगों से कांटेक्ट बनाएं।आपके कॉन्टेक्ट जितने ज्यादा लोगों से होंगे आपकी लाइफ उतनी ही आसान होगी। यही बात करियर बनाने पर भी लागू होती है। आपके बेहतरीन कॉन्टेक्ट आपको एक बेहतर करियर ऑपर्चुनिटी दिला सकते है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ें और जानकारी लेते रहें। कुछ अपने बारे में बताएं कुछ उनसे जानें। जब करियर या जॉब में उतार चढ़ाव आते है तो आपके यही कॉन्टेंक्ट आपके काम आते है।
परिवार भी है सबसे जरूरी
बहुत से लोग करियर बनाने के लिए घर-परिवार से दूर होते चले जाते है। एक समय के लिए सही भी है लेकिन अगर आप सच्ची खुशी चाहते है तो आपको परिवार का महत्व समझना होगा। करियर में उतार-चढ़ाव और तनाव के वक्त आपका परिवार ही आपके काम आता है।
इसलिए अपने परिवार से जुड़े रहे और अपने रिश्तों में कभी दूरियां नही आने दें। परिवार के साथ रहने से आपका टेंशन कम हो जाता है। क्योंकि आप वहां खुलकर अपनी बात कह सकते हैं>
ये भी पढ़ें:
Railway Recruitment: मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 9 IAS अधिकारियों का किया तबादला
Career Development Tips. Career Advice, Career Ideas, करियर टिप्स, Career Development Ideas