Toyota Taisor Launched: अगर आप भी एक नई कार लेने का सोच रहे हैं तो Toyota ने अपनी एक न्यू कार मार्केट में उतारी है। कंपनी का दाबा है कि ये कार 1 लीटर पेट्रोल में अच्छा माइलेज देती हैै ।
बंसल न्यूज डिजिटल से खास बात-चीत में Rajpal Toyota Bhopal के GM (General manager) नरेश थापा ने बताया कि इस नई कार Toyota Urban Cruiser Taisor का Physically लॉन्च 29 मई को पूरे भारत में एक साथ शाम 4 बजे किया जा रहा है।
Toyota Urban Cruiser Taisor मार्केट में आने के बाद एक गेम चेंजर साबित हो सकती है ऐसा कंपनी का मानना है।
Toyota कंपनी 29 मई से ही इस कार की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी शुरु करने जा रही है।
Toyota ने अपनी नई कार Toyota Urban Cruiser Taisor को पहले ही Virtually 3 अप्रैल को लॉन्च कर दिया था।
मार्केट में उतरी 360 डिग्री कैमरा: बेहतर माइलेज और डबल इंजन वाली ये कार, लॉन्चिंग पर जानिए क्या है इसमें खास?@Toyota_India #toyota #toyotataisor #newcarlaunch
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/ezdu17DE2V pic.twitter.com/B1Saefdcc4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
Toyota Taisor कार एक सही बजट के साथ आपके घर की शोभा बड़ा सकती है। इस कार का माइलेज भी काफी बेहतर बताया जा रहा है जिससे आपकी जेब पर भी वजन नहीं पड़ेगा।
Toyota Urban Cruiser Taisor के फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Taisor बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आती है साथ ही इसमें खूबसूरत क्रोम इंसर्ट के साथ एक आकर्षक ट्रैपेज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल मिलता है और पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी लैंप से कंप्लीट होता है।
16-इंच के अलॉय व्हील इसकी स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं। कार में अंदर Taisor एडवांस सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, टर्न नेविगेशन के साथ एक ईजी हेड-अप डिस्प्ले और एक वायरलेस चार्जर सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ ये कार एक कम्फर्ट कार बनती है।
फोटो क्रेडिट- मोहम्मद औसाफ
क्या है कार की परफॉर्मेंस
Toyota कंपनी की ये न्यू कार में इंजन के दो ऑप्शन मिलते हैं पहला है 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा है 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन।
कंपनी का कहना है कि Taisor 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। ये रफ्तार कार को खास बना रही है।
क्या होगा कार का माइलेज
किसी भी कस्टमर का कार खरीदने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि जिस कार को हम खरीद रहे हैं उस कार का माइलेज क्या होगा।
Rajpal Toyota भोपाल के GM (General manager) नरेश थापा ने बताया कि Taisor की माइलेज 22.8 किलोमीटर प्रति लीटर है जोकि कंपनी द्वारा एक अच्छा माइलेज बताया जा रहा है।
कितने वेरिएंट और कलर में आएगी Taisor
Toyota Urban Cruiser Taisor को कंपनी ने 6 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें तीन वेरिएंट पेट्रोल और तीन वेरिएंट डीजल इंजन के हैं।
इस कार मे टोटल 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें से 5 Monotonous और 2 Dual Colour Options शामिल हैं।
क्या है इस न्यू कार की कीमत
GM (General manager) नरेश थापा ने बताया जानकारी दी कि Toyota Urban Cruiser Taisor की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरु होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर कीमत बढ़कर 13.04 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत एक्स शोरूम प्राइज हैं।
यह भी पढ़ें- 29 May ka Panchang 2024: बुधवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, इतने बजे से लगेगा राहुकाल