Car Stunt Challan: कारों से स्टंट करना पड़ा भारी, 34500 रुपये का जुर्माना

Car Stunt Challan: कारों से स्टंट करना पड़ा भारी, 34500 रुपये का जुर्माना

नोएडा। नोएडा के नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में एक्सपो मार्ट के बाहर दो कार चालक काली फिल्म लगी कारों से स्टंट करते नजर आये। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

34 हजार 500 रूपए का जुर्माना

यातायात पुलिस ने एक कार चालक के खिलाफ 34 हजार 500 रूपए का जुर्माना किया है, जबकि दूसरे कार की तलाश की जा रही है।

यातायात नियमों का उल्लंघन

एक पुलिस प्रवक्त ने बताया कि सोशल मीडिया पर जारी हुई वीडियो के आधार पर जांच की गई तथा संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई- चालान के माध्यम से 34,500 का जुर्माना किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि वोक्सवैगन कार चलाने वाला नाबालिग था। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article