देखते ही देखते पानी में बह गईं 4 कारें, जान बचा कर भागे लोग, देखें वीडियो

इंदौर: बारिश के मौसम में लोग एन्जॉय करने के लिए आउटिंग का प्लान बनाते हैं। लेकिन कभी-कभी एन्जॉय करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं को भी न्यौता दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर से सटे मानपुर के एक पिकनिक स्पॉट का जहां रविवार को पिकनिक मनाने गए लोगों को महंगा पड़ गया।
दरअसल, इंदौर की महू तहसील के मानपुर के जोगीभड़क झरने में रविवार को पानी अचानक उफान पर आ गया और एक के बाद एक 4 कारें बहने लगीं। हालांकि ग्रामिणों ने 3 कारों को बहने से रोक लिया। वरना उफान पर आए झरने में कई लोगों की जान चली जाती। या कहें की ग्रामीणों ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जोगीभड़क झरने में रविवार शाम को 4 बजे बारिश के चलते पानी के बहाव अचानक बढ़ने लगा। जिसके चलते झरने के पुल के समीप खड़ी 4 कारें तेज पानी के बहाव में बहने लगीं। ग्रामीणों के मुताबिक लोग पुल पर और उसके आसपास कार पार्क कर नहा रहे थे। तभी पानी का बहाव इतना तेज आया कि झरना उफान पर आ गया और पिकनिक मनाने आए लोग मौके से तुरंत भाग खड़े हुए। जिसके बाद ग्रामिणों ने रस्सी की मदद से 3 कारों को बचा लिया है।