Advertisment

Car Seat Belt Rules : कार के पीछे का सीट बेल्ट लगाना क्यों है जरूरी, जानिए सबसे महत्वपूर्ण नियम

Car Seat Belt Rules : कार के पीछे का सीट बेल्ट लगाना क्यों है जरूरी, जानिए सबसे महत्वपूर्ण नियम Car Seat Belt Rules Why is it necessary to put a seat belt behind the car know the most important rules vkj

author-image
deepak
Car Seat Belt Rules : कार के पीछे का सीट बेल्ट लगाना क्यों है जरूरी, जानिए सबसे महत्वपूर्ण नियम

Car Seat Belt Rules: भारत के मशहूर उद्योगपतियों में शुमार साइरस मिस्त्री का बीते रविवार को एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। टाटा ग्रुप के पूर्व अधिकारी साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थें, उसी दौरान पालघर के पास एक डिवाईडर से उनकी कार टकरा गई थी। हादसे में साइरस मिस्त्री के अलावा उनकी कार में सवार एक शख्स की भी मौत हो गई है। जबकि अन्य कार सवार घायल हो गए थे।

Advertisment

घटना को लेकर पुलिस की जांच में कई खुलासे समाने आए है। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि साइरस मिस्त्री की मौत सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) नहीं पहनने और ओवर स्पीड के चलते हुए हुई है। हादसे के दौरान डॉक्टर अनाहित कार ड्राइव कर रही थीं। डॉक्टर अनाहित देश की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। उनके पति फ्रंट सीट पर बैठे थे। जबकि हादसे में जान गंवाने वाले साइरस मिस्त्री और उनके साथी जहांगीर पीछे की सीट (Car Seat Belt Rules) पर बैठे थे। खबरों के अनुसार हादसे के दौरान कार के आगे वाले एयर बैग खुल गए थे जिसके चलते आगे की सीट पर बैठे दोनों की जान बच गई, लेकिन पीछे बैठे साइरस मित्री के एयर बैग नहीं खुल पाए थे, इसलिए पीछे बैठे दोनों लोग हादसे का शिकार हो गए।

दरअसल, पीछे बैठे साइरस और जहांगीर ने सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) नहीं लगाई थी, इसी के चलते कार के पीछे के एयर बैग नहीं खुले। अगर दोनों सीट बेल्ट लगाए (Car Seat Belt Rules) होते तो दोनों की जान बच सकती थी। लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) का एयर बैग से क्या संबंध तो आइए बताते है। सीट बेल्ट लगाना क्यों हैं जरूरी...

ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार अगर साइरस और उनके साथी सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) लाए होते तो उनकी जान बच सकती थी। एक्सपर्ट के अनुसार कार के आगे और पीछे बैठने वाले लोगों को सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि पीछे दी गई सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) का काम भी आगे वाली सीट बेल्ट की तरह ही होता है। सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) पीछे के पिलर से अटैच होती है। ऐसे में अगर एकदम से गाड़ी रुके तो सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) आपको पकड़ कर रखती है आगे नहीं गिरने देती। जब आप आगे की सीट से टकराते नहीं हैं, तो बचाव हो जाता है। एक्सपर्ट कें अनुसार अगर आप सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) लगाते है। तभी हादसे के दौरान एयर बैग खुलते है।

Advertisment

क्या हैं नियम

केंद्रीय मोटर वाहन नियमों की धारा 138 (3) में पीछे के यात्रियों के लिए सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर एक हजार रुपये का चालान हो सकता है। ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार देश में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग इस नियम का पालन नहीं करते हैं। मौत की ऐसी घटनाओं को देखते हुए सीट बेल्ट (Car Seat Belt Rules) के नियमों का पालन करना जरूरी है। आपको बता दें कि इससे पहले जसपाल भट्टी और बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की भी मौत ऐसी ही सड़क दुर्घटना में हुई थी।

rules traffic rules car seats Seat Belt cyrus mistry death anand mahindra tweet auto expert baby car seats belts booster seats car seat belt Car Seat Belt Rules car seat belt rules in india card seat belt rules child safety seats cyrus mistry death case luvlap car seats new motor vehicles rules no seat belt rules related to seat belt in india safety belt rules safety rules seat belt rule seat belt rules seat belt rules and fine seat belts seatbelt seatbelts should i wear a seat belt should i wear a seatbelt the seatbelts types of seatbelt wearing seat belts in the backseat why kids’ car seats why wear a seat belt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें