Car Safety Tips in Monsoon: भारत देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और काफी परेशानी भी हो रही है।
अक्सर ऐसा देखने में आता है कि बारिश के मौसम में कार या वाहन ज्यादा दिक्कत देते हैं। बारिश में खराब मौसम के चलते धूप नहीं आती है और रोशनी भी कम रहती है।
इसके साथ ही शहरों और गांवों की सभी सड़कों पर फिसलन भी ज्यादा हो जाती है। इन सब कारणों के कारण आपकी कार से सड़क दुर्घटना होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
Car Monsoon Tips: बारिश के मौसम में अपनी कार का ऐसे रखें खास ध्यान, इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप नहीं होंगे परेशान#Car #Monsoon2024 #CarMonsoonTips #rainyseason #autonews
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/EO9KHX9pEW pic.twitter.com/Pu6pVjDox8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
बारिश के मौसम में सावधानी के साथ ड्राइविंग करनी चाहिए। सड़कों पर जल भराव की वजह से गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है।
आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं कि इनके यूज से आप बरसात के दिनों में किसी भी हादसे से बच सकते हैं और साथ ही अपनी कार का विशेष ध्यान रख सकते हैं।
वाइपर ब्लेड्स को हमेशा रखें सही
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि बारिश के मौसम में कार में लगे वाइपर ब्लेड्स सही से काम करें। यदि ये सही से काम करते हैं तो आप बहुत सारे खतरों से बच सकते हैं।
वाइपर के ठीक होने से आपको क्लीयर विजिबिलिटी मिलती है। जिससे आप सामने से आ रही कारों और सड़क को स्पष्ट देख सकते हैं।
अगर आपको ऐसा लगता है कि कार में लगे वाइपर खराब हो गए हैं तो उसको तुरंत बदल लें। अगर कार में लगे वाइपर ब्लेड्स की कंडिशन ठीक है और केवल गंदे हुए हैं, तो इन्हें ग्लास क्लीनर और मुलायम कपड़े से साफ कर लें। ये आपको बारिश के दिनों में सेफ रखेगा।
कार पर करें पॉलिश या वैक्स
अक्सर हम अपनी कार को चमचमाता हुआ बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में कार पर सबसे ज्यादा धूल-मिट्टी लगने की आशंका रहती है।
इससे बचने के लिए कार की रोजाना अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए। जिससे इस मौसम में ये धूल-मिट्टी कार पर जमा न हो और गाड़ी को जंग लगने से बचाया जा सके। वैक्स या पॉलिश कार पर एक कवच की तरह काम करती हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम को रखें सही
बारिश के मौसम में गाड़ी के ब्रेक का सही तरीके से काम करना ज्यादा जरूरी हो जाता है इसलिए हमेशा आपको इनका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इनका ध्यान रखने के लिए आपको सबसे पहले ब्रेक पैड्स की जांच करनी चाहिए। इसके बाद ब्रेक फ्लूड लेवल को देखें। गाड़ी की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसका प्रॉपर लेवल में होना जरूरी है।
इसके साथ ही ब्रेक लाइन्स और रोटर्स की जांच करना भी एक जरूरी काम है। समय-समय पर गाड़ी में लगे ब्रेक्स की टेस्टिंग करना जरूरी है। इससे आप इस मौसम में सेफ रह सकते हैं।
लाइट्स को रखें सही
बारिश के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए कार की हेडलाइट्, टेललाइट्स और सभी इंडिकेटर्स का ठीक रखना चाहिए।
इस मौसम में इन सभी का सही तरीके से काम करना बहुत जरूरी है। इन लाइट के प्रॉपर काम करने से ही आप आगे का रास्ता सही से देख पाएंगे। इसके साथ ही आप दुर्घटना से बच पाएंगे।
यह भी पढ़ें- IODD 2024: MP को मिलेगा बेस्ट इमर्जिंग स्टेट का पुरस्कार, इंदौर में हुए 60 कैडेबर ऑर्गन डोनेशन, इस दिन मिलेगा अवॉर्ड