मथुरा में कार गहरे नाले में गिरी, हादसे में दो लोगों की मौत

मथुरा, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बठैन खुर्द गांव के समीप तेज गति से जा रही एक कार के गहरे नाले में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि कार के एक शोरूम में प्रबंधक पद पर कार्यरत दीपक गुप्ता और शोरूम में काम करने वाली पार्वती उर्फ दीक्षा किसी काम से कामर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर हुलवाना नाले में गिर गई।
उन्होंने बताया कि राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी और कार से दोनों को निकाल लिया।
उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में पुलिस वहां पहुंच गई और कार सवार लोगों को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं शोभना
शोभना