CG Dalpat Sagar Accident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलपत सागर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई। ये तीनों NMDC नगरनार स्टील प्लांट में पोस्टेड थे।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, पानी में कार गिरने के बाद उसके गेट लॉक हो गए।
इससे पानी में डूबने के कारण अनुराग मसीह (34) निवासी भिलाई, सोहेल राय (35) निवासी कोलकाता और देवी दत्त होता (35) निवासी रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई।
पानी में कार हुई लॉक
जानकारी मिली है कि एनएमडीसी में काम करने वाले तीनों दोस्त खाना खाने धरमपुरा गए थे। जहां से वे आधी रात वापस कार से वापस लौट रहे थे।
इस दौरान वे धरमपुरा से दलपत सागर (CG Dalpat Sagar Accident) वाले रोड से होते हुए जगदलपुर मुख्यालय आने वाले थे।
तभी दलपत सागर (CG Dalpat Sagar Accident) के पास मंदिर से कार टकराई और अनियंत्रित होकर सीधे पानी में गिरी पानी में जाने के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए थे।
कार में सवार युवकों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे और पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। तभी इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी।
जगदलपुर सिटी कोतवाली प्रभारी सुरेश जांगड़े समेत टीम मौके पर पहुंची, जहां से क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
ये खबर भी पढ़ें: NEET UG Exam 2024: 8 जुलाई तक नीट काउंसलिंग रोक पर कोर्ट का इंकार, सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी,