Odisha accident: ओडिशा में ट्रक से टकरायी कार, चार लोगों की मौत

ओडिशा में ट्रक से टकरायी कार, चार लोगों की मौत car-collides-with-truck-in-odisha-four-killed

Odisha accident: ओडिशा में ट्रक से टकरायी कार, चार लोगों की मौत

फूलबनी। ओडिशा के कंधमाल जिले में एक कार रविवार तड़के कोहरे के बीच एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तीन बजे हुआ हादसा

यह हादसा लाहबाड़ी गांव के समीप बरहामपुर-फूलबनी राजमार्ग पर तड़के तीन बजे हुआ, जब ये लोग तालीपड़ा में जन्मदिन की एक पार्टी में भाग लेने के बाद बड़ीसुगा में अपने घर लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि चालक समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गति कृष्णा सामंत्रे ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article