Tyre Burst: गर्मियां शुरू होते ही गाड़ियो के टायर फटने की घटनाएं बढ़ना शुरु हो जाती हैं। अचानक से कार चलते-चलते उसका टायर बर्स्ट क्यों हो जाता है।
इसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण होते हैं जिन्हे हम आम तौर पर नजरअंदाज कर देते हैं।
अगर आपको भी नहीं पता है कि Tyre Burst क्यों होते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि Tyre Burst होने के पीछे का क्या कारण होता है और इस घटना को होने से कैसे रोका जा सकता है।
Tyre Burst: गर्म सड़कों पर फट रहे गाड़ियों के टायर, फॉलो करें ये टिप्स, बीच सड़क पर नहीं मागने पड़ेगी मदद#CarTyres #TyreBurst #Tyretips #bansalnews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/YLE6J7NuKc pic.twitter.com/gqALQcg6hB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
टायर में हवा का प्रेशर ज्यादा न हो
टायरों में उनकी क्षमता से अधिक हवा होना भी Tyre Burst का मुख्य कारण बन जाता है।
गर्मियों के मौसम में टायर प्रेशर का खास खयाल रखने की जरूरत होती है क्योंकि गर्मी में हवा का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में ज्यादा हवा भरने से टायर तपती सड़क के संपर्क में आकर फट सकते हैं।
गाड़ी को ज्यादा न भगाएं
गर्मी के दिनों में तापमान बहुत बड़ जाता है जिससे तेज ड्राइविंग करने से भी Tyre Burst होने का खतरा बना रहता है। हमेशा वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें।
ड्राइविंग के दौरान वाहन को उतना ही भगाएं जितना सड़क इजाजत दे रही हो। अगर आप ड्राइविंग से कंट्रोल खो देते हैं तो ऐसे में Tyre Burst होने का खतरा रहता है।
कार में न करें पुराने टायरों का यूज
कार के अन्य पार्टों की तरह ही टायरों की भी एक लाइफ होती है। एक समय के बाद ये भी पुराने हो जाते हैं। जब हम गर्मियों में पुराने टायरों का यूज करते हैं तो इनके फटने का खतरा ज्यादा रहता है।
आपको हमेशा कार में नए टायरों का यूज करना चाहिए कभी भी पैसे बचाने के लिए पुराने टायरों का यूज नहीं करना चाहिए। इससे आप सेफ रहेंगे।
यह भी पढ़ें- भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत