Car Brake Fail : अगर कार के ब्रेक हो जाएं फेल, तो ऐसे में क्या करना चाहिए, जानिए

Car Brake Fail : अगर कार के ब्रेक हो जाएं फेल, तो ऐसे में क्या करना चाहिए, जानिए Car Brake Fail If the brakes of the car fail then what should be done in such a situation vkj

Car Brake Fail : अगर कार के ब्रेक हो जाएं फेल, तो ऐसे में क्या करना चाहिए, जानिए

Car Brake Fail: आपने कई बार फिल्मों में कार के ब्रेक फेल होते देखा होगा, जब कार के ब्रेक फेल होते है तो कार चलाने वाला हीरो कार से छलांग मार देता है, लेकिन असल जिंदगी में अगर ये हादसा हो जाए, आप छलांग भी नही लगता सकते तो ऐसे समय में आप क्या करोगे। यही आज हम आपको बताने वाले है।

दरअसल, कई बार लोग कार के ब्रेक का ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में कई बार ब्रेक फेल होने की स्थिति बन जाती है और ऐसे में बड़े हादसे हो जाते हैं। कई बार तो हादसे ब्रेक न होने के दौरान घबराहट के चलते हो जाते है। ऐसे में हमे बिना घबराहट के सावधानी के साथ काम लेना चाहिए। हालांकि कुछ आसान तरीकों से भी गाड़ी को रोक सकता है।

ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें?

अब आपको बताते हैं कि अगर आपके गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करना चाहिए। ब्रेक फेल होने की स्थिति में सबसे पहले कार को लोअर गियर में ले जाएं। इसके साथ ही ब्रेक पैडल को लगातार दबाएं। कार को जल्दी से दूसरे गियर में शिफ्ट करने और अचानक क्लच को छोड़ने से यह झटके से कम हो जाएगी। वाहन को सड़क के किनारे चलाएं और जगह देखकर स्पीड कम कर दें। इसके साथ ही वाहन को पहले गियर में लाएं और बिल्कुल भी तेज न करें। हैंडब्रेक को धीरे से खींचे, इससे कार रुक जाएगी। इसके बाद कार की चाबी निकाल लें, इससे इंजन बंद हो जाएगा और गियर में होने के कारण कार एक झटके के साथ रुक जाएगी। ऐसा कर आप अपनी और गाड़ी में बैठे लोगों की जान बचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article