Bugatti Tourbillon: फ्रांसिसी कार मेकर कंपनी बुगाटी ने 21 जून को ग्लोबल मार्केट में अपनी नई हाइपर कार Bugatti Tourbillon को लॉन्च कर दिया है।
इस नई कार के लुक को देखकर सभी के होश उड़ गए हैं। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद यानी 2016 के बाद किसी नए मॉडल को मार्केट में उतारा है।
Bugatti की नई हाइपर Tourbillon कार लॉन्च: 2 सेकेंड में 0-100kmph की पकड़ेगी रफ्तार, जानें इसके फीचर और कीमत#Bugatti #Tourbillon #BUGATTITourbillon @Bugatti
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/PSLeC9nbjl pic.twitter.com/BwFriGMuV5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 22, 2024
कार में सबसे खास इसका पावरफुल इंजन है, जो 22 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बराबर पावर जनरेट करता है।
ये नईकार सिर्फ 2 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, 0-299 kmph जाने में महज 10 सेकेंड लगते हैं।
डिजाइन के मामले में बुगाटी टूरबिलॉन एक बिल्कुल नया मॉडल है। इसमें कोई भी कंपोनेंट्स चिरोन से नहीं लिया गया है।
हाइपरकार के फ्रंट में एक बड़ी घोड़े की नाल जैसी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ क्वाड LED हेडलैम्प हैं।
कार के बीच में कंपनी के सिग्नेचर स्पाइन को देखा जा सकता है।
कंपनी ने बताया है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 600 से अधिक भागों से बना है, जिसमें टाइटेनियम के साथ-साथ नीलमणि और रूबी जैसे रत्न का उपयोग किया गया है।
सेंटर कंसोल पॉलिश एल्यूमिनियम और क्रिस्टल ग्लास से बना है।
बुगाटी टोरबिलॉन में 8.3 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड V16 इंजन दिया गया है और यह हाइब्रिड टेक्वॉलजी से लैस है, यानी इसमें 3 इलेक्ट्रिक मोटर भी दिए गए हैं।
कुल मिलाकर यह 1800 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
बुगाटी टोरबिलॉन के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो यह किसी फ्यूचरिस्टिक कार माफिक जैसी है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे वॉच स्टाइल का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि अनोखा है।
बुगाटी के सीईओ मैट रिमैक ने बुगाटी टोरबिलॉन हाइपरकार को ‘आर्ट ऑन व्हील्स, अ मूविंग पेंटिंग’ कहा है।
यानी एक ऐसी कार, जो किसी खूबसूरत पेंटिंग की तरह है और सड़कों पर अपना रौला दिखाती है।
यह कार बुगाटी चिरोन की जगह लेगी जो 1,500 हॉर्स पावर के साथ 33 लाख डॉलर (करीब 27.57 करोड़ रुपए) की कीमत में आती है। वहीं बुगाटी टूरबिलॉन शुरुआती कीमत 46 लाख डॉलर (करीब 38.44 करोड़ रुपए) रखी गई है।