ये कैसी जल्दबाजी… ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठता बाइक सवार, हरियाणा के जिंद का मामला
हरियाणा के जिंद में एक अलग ही मामला सामने आया है जहां आगे निकलने की होड़ में एक बाइक सवार अपनी जान से हाथ धो बैठता। जहां एक सवार ट्रक से आगे निकलने के चक्कर में ट्रक के अगले टायर के सामने आ जाता है। जहां बाइक सवार उससे टकरा जाता है और गिर जाता है। गनीमत रही कि वह पहिए की चपेट में नहीं और जान बच गई।