Captain Shiva Chauhan: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर तैनात होगी कैप्टन शिवा ! बनीं पहली महिला अधिकारी

भारत की बेटी फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया है जिसमें अब कैप्टन शिवा देश की पहली ऐसी महिला अधिकारी है।

Captain Shiva Chauhan: दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर तैनात होगी कैप्टन शिवा ! बनीं पहली महिला अधिकारी

Captain Shiva Chauhan: भारत की बेटियां जहां पर देश का मान बढ़ाने के लिए ऊंचे-ऊंचे शिखर पर पहुंच जाती है तो वहीं ऐसी ही भारत की बेटी फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की कैप्टन शिवा चौहान ने अद्भुत कारनामा कर दिखाया है जिसमें अब कैप्टन शिवा देश की पहली ऐसी महिला अधिकारी है जो सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात है।

ट्वीट कर मिली जानकारी

खबरों की मानें तो,फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में  फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स, इंडियन आर्मी में कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं है। बता दें कि सियाचिन ग्लेशियर पर कुमार पोस्ट है। जिसकी जानकारी भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।

[video width="1080" height="1920" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/46091757_1677935369334489_7553116263302796472_n-1.mp4"][/video]

जानिए कैसा है सियाचिन गलेशियर का मैदान

आपको बताते चलें कि, सियाचिन ग्लेशियर सबसे ऊंचा युद्ध का मैदान है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच 1984 से रुक-रुक कर लड़ाई होती रही है। जिस पर अब दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं शिवा चौहान को  'कुमार पोस्ट' पर तैनात करने से पहले  कठिन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा था। जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article