IND VS SL 1st ODI: 98 रनों पर मांकडिंग आउट हो गए थे कप्तान शनाका, लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, देखें वीडियो

IND VS SL 1st ODI: 98 रनों पर मांकडिंग आउट हो गए थे कप्तान शनाका, लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल IND VS SL 1st ODI: Captain Shanaka was dismissed for 98 runs, but then captain Rohit Sharma showed big heart

IND VS SL 1st ODI: 98 रनों पर मांकडिंग आउट हो गए थे कप्तान शनाका, लेकिन फिर कप्तान रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, देखें वीडियो

IND VS SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 67 रन से बाजी मार ली है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 108 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

लेकिन मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 98 रन पर खेल रहे थे, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर उन्हें रन आउट करके ‘मांकडिंग’ कर दिया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर पहले वनडे में विवाद होने से बचा लिया है।

जानिए पूरी कहानी

पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शनाका गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और शतक से महज 2 रन दूर थे। शनाका इसके बाद शमी के गेंद फेंकने से पहले काफी आगे निकल गए तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकडिंग’ कर आउट कर दिया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली। जिस वजह से शनाका शतक बनाने में कामयाब हो पाए। शनाका ने अगली गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए जिसके बावजूद 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी और 67 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article