/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Capitol-Hill-Violence-Trump-Social-Media-Accounts-suspension.jpeg)
America Capitol Hill Violence: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर जारी सियासत ने अब हिंसा का रूप ले लिया है। चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) हार मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। बुधवार को ट्रंप के समर्थक जबरन संसद कैपिटल हिल में घुस गए और जमकर हिंसा की। वहीं ट्रंप सोशल मीडिया पर भी लगातार राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट कर रहे थे, लेकिन संसद में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप के खिलाफ बड़ एक्शन लिया है। ट्रंप के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है।
ट्रंप का पेज फेसबुक 24 घंटे के लिए ब्लॉक
फेसबुक (Facebook) ने ट्वीट किया है, दो पॉलिसी उल्लंघन के चलते डोनाल्ड ट्रंप के पेज पर एक का बैन लगाया गया है। कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों की हिंसा को लेकर फेसबुक न्यूजरूम से ट्वीट किया गया, 'ट्रंप के खिलाफ हमने दो वॉयलेंस पॉलिसी के तहत एक्शन लिया है। ट्रंप का फेसबुक पेज 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया है। उनका एक वीडियो भी हटाया गया है।
ट्विटर ने अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक की चेतावनी
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी। ट्विटर ने चेतावनी भी दी है कि, अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी।
ट्रंप के वीडियो भी हटाए गए
इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह बुधवार को अपने समर्थकों से ‘घर जाने’ की अपील कर रहे थे और राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे। कैपिटल परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था। प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे। इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी। फेसबुक के उपाध्यक्ष गॉय रोसेन ने बुधवार को कहा, वीडियो को हटा दिया गया है क्योंकि इससे ‘हिंसा और भड़क सकती थी।’
इंस्टाग्राम पर भी ट्रंप 24 घंटे के लिए ब्लॉक
इंस्टाग्राम (Instagram) ने भी डोनाल्ड ट्रंप को 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया है। इंस्टाग्राम के हेड एडम मसैरी ने कहा ट्वीट कर कहा, 'हम डोनाल्ड ट्रंप का इंस्टाग्राम अकाउंट 24 घंटे के लिए लॉक कर रहे हैं।'
बता दें कि, ट्रंप के समर्थक कैपिटल हिल बिल्डिंग में उस समय घुसे जब सांसद जो बाइडेन को आधिकारिक रूप से चुनाव में जीत की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे। ट्रंप समर्थक की एंट्री के बाद सांसदों को सेना के कैंप में ले जाना पड़ा। आईडी के जैसा एक विस्फोटक भी बरामद हुआ। हिंसा में अबतक चार की मौत हो चुकी है। एक महिला को पुलिस ने गोली मार दी। वहीं तनावपूर्ण हालात को देखते हुए वॉशिंगटन में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us