‘सभी को खुश नहीं रख सकता’ रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Rohit Sharma on T20 World Cup Team: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम अभी तक तय नहीं है लेकिन...

‘सभी को खुश नहीं रख सकता’ रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Rohit Sharma on T20 World Cup Team: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम अभी तक तय नहीं है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें 10 खिलाड़ी पता है जो उस टीम का हिस्सा होंगे।

‘टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है’

वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज इस फॉर्मैट में भारत की आखिरी सीरीज थी। इसके जरिए रोहित और विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 फॉर्मैट में लौटे हैं। शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर भारत ने सीरीज 3-0 से जीती।

जियो सिनेमा से बातचीत में रोहित ने कहा कि कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शायद जगह नहीं बना सकें लेकिन प्रोफेशनल गेम में ऐसा होता है। जब हम वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे थे तब हमने टी20 में कई लड़कों को आजमाया।

उन्होंने अच्छा भी खेला लेकिन टीम की घोषणा हुई तो कुछ बाहर रह गए। उनके लिए यह निराशाजनक था लेकिन हमारा काम टीम के सामने हर चीज स्पष्ट रखना है।’’

टीम की जरूरत पर फोकस करना होगा: रोहित

उन्होंने कहा, “25-30 खिलाड़ियों के पूल में सभी को पता है कि उनसे क्या उम्मीदें है। हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिये टीम तय नहीं की है लेकिन दिमाग में तो पता है कि 8-10 खिलाड़ी कौन होंगे जो चुने ही जायेंगे।’’

अधिकांश मैच वेस्टइंडीज में होंगे जहां पिचें धीमी हैं। रोहित ने कहा, “वेस्टइंडीज में धीमी पिचें हैं तो उसके अनुसार टीम चुननी होगी। राहुल भाई (राहुल द्रविड) और मैने टीम में स्पष्टता रखी है। कप्तानी से मैने सीखा है कि आप सभी को खुश नहीं रख सकते। आपको टीम की जरूरत पर फोकस करना होगा।’’

अपनी शतकीय पारी पर रोहित

पहले दोनों मैचों में खाता भी नहीं खोल सके रोहित ने तीसरे मैच में रिकॉर्ड पांचवां टी20 शतक जमाया।

https://twitter.com/ImRo45/status/1747819415582966069

उन्होंने कहा, “मैं नेट पर काफी मेहनत कर रहा था। आपको गेंदबाजों को दबाव में लाने के लिये कुछ शॉट खेलने पड़ते हैं। गेंद जब स्पिन लेती है और आप सीधा नहीं खेल सकते तो कुछ नया करना पड़ता है। मैने रिवर्स स्वीप का काफी अभ्यास किया है और टेस्ट में भी यह शॉट लगाया है।”

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article