Cannes Film Festival: अनुष्का शर्मा ने किया डेब्यू, व्हाइट गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Cannes Film Festival: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराएं जमकर कहर बरपा रही हैं।

Cannes Film Festival: अनुष्का शर्मा ने किया डेब्यू, व्हाइट गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Cannes Film Festival: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराएं जमकर कहर बरपा रही हैं। बीते दिनों सारा अली खान, मृणाल ठाकुर और ऐश्वर्या राय के बाद 11वें दिन अब अनुष्का शर्मा अपने लुक से फैंस का दिल जीत (Cannes 2023) रही हैं।

यह भी पढ़ें: UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम कल, सेंटर जानें से पहले जानिए जरुरी निर्देश

विराट कोहली ने भी किया रिएक्शन

हाल ही में अभिनेत्री ने अपने फैंस को ट्रीट देते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किया है,  जिसमें अभिनेत्री का व्हाइट गाउन का लुक बेहद फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं अनुष्का की इन तस्वीरों पर पति विराट कोहली ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया है।

[caption id="attachment_222013" align="alignnone" width="377"]Cannes-Film-Festivalअनुष्का शर्मा ने किया कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू[/caption]

अनुष्का ने लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर के साथ रेड कार्पेट पर की एंट्री

अनुष्का, जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के आखिरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक्ट्रेस ने लॉरियल के साथी एंबेसडर ईवा लोंगोरिया और एंडी मैकडॉवेल के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया। ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में आई नजर एक वीडियो में अनुष्का, कान फिल्म फेस्टिवल वेन्यू की सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही हैं। वह ऑफ-शोल्डर ड्रेस में हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही हैं, ये ड्रेस फ्लावर की डिटेलिंग के साथ और भी ग्रेसफुल लग रही है। उन्होंने एक स्लीक हेयर बन और क्लीन मेकअप लुक के साथ अपने अपिरियंस को और बेहतर बनाया। उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी के साथ एक्सेसरीज पेयर की, जो कि काफी बेहतर च्वाइज रही।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, “पाकिस्तान को बनाएंगे हिन्दू राष्ट्र…!”

महिलाओं को सम्मानित करने कान्स फेस्टिवल में पहुंची

अनुष्का इस समय सिनेमा में महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मौजूद हैं। इस समारोह में उनके साथ अभिनेता केट विंसलेट भी रही। ये मौका अनुष्का को तब मिला जब वो और उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास में वहां के राजदूत इमैनुएल लेनिन से मुलाकात की थी।

क्या है अनुष्का का वर्कफ्रंट

अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था। जहां से वह फ्रेंच रिवेरा के लिए फ्लाइट लेते दिखाई दिए। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार ओटीटी की फिल्म कला में देखा गया था। वह एक विशेष कैमियो भूमिका में दिखाई दीं।

फिल्म चकदा एक्सप्रेस में आएंगी नजर

एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म चकदा एक्सप्रेस में दिखाई देंगी। इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित, यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

ये भी पढ़ें:

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Top Central Universities Of india: इस विश्वविद्यालय ने पाया टॉप रैंकिंग में 16वां स्थान, जानें खबर

MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल

GT VS MI: अहमदाबाद में शुभमन गिल की आंधी में उड़े मुंबई के धुरंधर, रोमांचक मैच में मुंबई को दी मात

Cannes 2023, Cannes Film Festival, Anushka Sharma, Cannes,  Actresses, कान फिल्म फेस्टिवल, अनुष्का शर्मा, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article