Cannes Film Festival 2023: कांस में भारतीय हसीनाओं का जलवा बरकरार, मृणाल से लेकर देखें एक्ट्रेसेस का ड्रेसिंग स्टाइल

अभिनेत्री सारा अली खान और मृणाल ठाकुर कान में अलग-अलग दिनों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक लिबास में नज़र आईं।

Cannes Film Festival 2023: कांस में भारतीय हसीनाओं का जलवा बरकरार, मृणाल से लेकर देखें एक्ट्रेसेस का ड्रेसिंग स्टाइल

कान (फ्रांस)। Cannes Film Festival 2023:   भारतीय फिल्म जगत की हस्तियां कान फिल्म महोत्सव में लगातार अपना जलवा बिखेर रही हैं। अभिनेत्री सारा अली खान और मृणाल ठाकुर कान में अलग-अलग दिनों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक लिबास में नज़र आईं। खान 76वें कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर दोनों दिन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के डिजाइनों में नजर आयीं।

सारा और मृणाल के लुक ने किया घायल

पहले दिन उन्होंने लहंगा और दूसरे दिन सफेद रंग की साड़ी पहनी थी। सारा अली खान ने कान की अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की हैं और कैप्शन दिया है ‘‘मुझे लगता है कि फिर से कर सकते हैं।’’ उन्होंने अपने पोस्ट में अंग्रेजी के ‘कैन’ शब्द के स्थान पर ‘कान’ का उपयोग किया है। वहीं ‘सुपर30’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्म में अभिनय करने वाली ठाकुर पहली बार कान आई हैं। रेट कार्पेट पर पहले दिन वह काले रंग की लेस से बने ‘पैंटसूट’ और सितारों से जड़ी जैकेट में नजर आयीं। ठाकुर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="519"]Image Sara Ali khan[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="350"]Image mrunal Thakur[/caption]

इन अदाकाराओं ने भी बिखेरा जलवा

वहीं दूसरे दिन उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन सिल्वर साड़ी में नजर आयीं। भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ आए ‘दहाड़’ के अभिनेता विजय वर्मा ने काले रंग का ‘टक्सुडो’ पहनकर रेड कार्पेट पर एंट्री की। इसे गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने काले रंग का ‘स्ट्रैपलेस गाउन’ पहना था जिसे लेबनानी डिजाइनर सईद कोबेसी ने डिजाइन किया है। मॉडल अभिनेत्री उर्वशी राउतेला ने नारंगी रंग का ‘ऑफ शोल्डर गाउन’ पहना था, जिसे तारिक एडिज़ ने डिजाइन किया है। आने वाले दिनों में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा भी कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी।

[caption id="" align="alignnone" width="504"]Image Manushi Chillar[/caption]

[caption id="" align="alignnone" width="609"]Image Urvashi Rautela[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article