Entertainment News: बॉलीवुड और टीवी गलियारे की खबरों के बीच टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में एक बार फिर एक्ट्रेस का जलवा दिखेगा जहां पर वे तीसरी बार इस फेस्टिवल में हिस्सा लेगी।
हिना की इस फिल्म का दिखेगा पोस्टर
आपको बताते चलें कि, मिली रिपोर्ट के अनुसार ‘हिना की इंडो-इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ का पोस्टर लॉन्च कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा जिसके लिए हिना इस इवेंट में हिस्सा ले रही है। इससे पहले भी हिना दो बार रेड कार्पेट पर नजर आ चुकी हैं और उनके दोनों ही लुक को काफी सराहा गया था। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
डेली सॉप से बाहर बनाई पहचान
आपको बताते चलें कि, एक्ट्रेस हिना ने टीवी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पारी शुरू की थी. कई सालों तक इस सीरियल में काम करने के बाद हिना खान ने सीरियल से खुद को अलग कर लिया। वहीं पर इससे बाहर निकल कर एक्ट्रेस ने वेबसीरिज और रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। सोशल मीडिया पर हिना की तस्वीरें वायरल होती रहती है।