Cannes 2025: रेड कार्पेट पर Alia Bhatt का दिखा यूनिक अंदाज, इन 2 ड्रेसेस में छा गईं एक्ट्रेस
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल ऐश्वर्या राय के बाद आलिया भट्ट का ही सबको इंतजार था। मेट गाला के बाद कपूर खानदान की बहू पहली बार कान्स की रेड कार्पेट पर डेब्यू जो करने वाली थीं। हालांकि, बीच में उनके डेब्यू को लेकर कशमश होने लगी और खबरें आईं कि वह इस साल फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगी। लेकिन, अब हसीना ने रेड कार्पेट पर पहुंच, अपने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। 23 मई की रात को जैसे ही कान्स से आलिया की तस्वीरें सामने आईं, फैंस उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए। विंटेज गाउन में हसीना बेहद ग्लैमरस लगीं, तो उनकी अदाओं के तो क्या ही कहने। तभी तो उनका लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं…उसके बाद आलिया के दूसरे कान्स लुक ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया…लेकिन, इसी बीच उनके दोनों लुक्स में एक खास बात देखने को मिली…वे काला टीका लगाए नजर आईं…