अभी आंदोलन जिंदा है: शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर डिजिटल प्रोटेस्ट, सांसद बंटी साहू ने लिखा सीएम को पत्र

MP Teacher Bharti Protest: वेटिंग शिक्षकों को भोपाल से बलपूर्वक हटाने के बाद अब भर्ती में पद बढ़ाने डिजिटल प्रोटेस्ट शुरु हो गया है।

अभी आंदोलन जिंदा है: शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर डिजिटल प्रोटेस्ट, सांसद बंटी साहू ने लिखा सीएम को पत्र

हाइलाइट्स

  • उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 से जुड़ा ​है विवाद
  • 13 जून को राजधानी भोपाल में हो चुका है प्रदर्शन
  • डिजिटल प्रोटेस्ट के साथ नेताओं से मिल रहे वेटिंग शिक्षक

MP Teacher Bharti Protest: वर्ग 1 यानी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग को लेकर भोपाल में 13 जून को प्रदर्शन हुआ।

कुछ गिरफ्तारियों के बाद भोपाल में प्रदर्शन खत्म हो गया। पर आंदोलन की ये चिंगारी अभी पूरी तरह से बुझी नहीं है।

हाल ही में अपनी मांग के समर्थन में भर्ती से जुड़े संगठनों ने सोशल मीडिया हैंडल को लेकर #मप्र_वर्ग1_2023_पद_बढ़ाओ कैंपेन चलाया।

इस डिजिटल प्रोटेस्ट (MP Teacher Bharti Digital Protest) में हजारों मैसेज और रीट्वीट हुए।

वहीं अब इस मामले में ही छिंदवाड़ा के नवनिर्वाचित सांसद विवेक बंटी साहू ने भी सीएम को पत्र (Chhindwara MP wrote a letter to CM) लिख दिया है।

मांगी भर्ती तो मिले थप्पड़

राजधानी भोपाल में 13 जून को वर्ग 1 की भर्ती के वेटिंग शिक्षकों ने प्रदर्शन (MP Teacher Bharti Protest) किया।

वेटिंग शिक्षक रैली के रूप में पहले बीजेपी दफ्तर और फिर डीपीआई पहुंचे।

इस बीच दो महिला उम्मीदवार बेहोश भी हुई।

MP-Teacher-Bharti-Protest-Slap

वहीं डीपीआई के बाहर अधिकारी से मिलने की मांग पर अड़े वेटिंग शिक्षकों को पुलिस ने वहां से हटा दिया।

पदवृद्धि कर भर्ती मांग रहे उम्मीदवारों को थप्पड़ (MP Teacher Bharti Protest) भी मिले।

पुलिस ने वेटिंग शिक्षक को चाटा भी मारा।

वैसे तो ये आंदोलन भोपाल में अनिश्चितकालीन चलना था, लेकिन प्रशासन के बर्ताव के बाद ये एक दिन में ही खत्म हो गया था।

एक सवाल जिसका जवाब नहीं

बेहद कम पदों पर हो रही भर्ती पर वेटिंग शिक्षकों का एक सवाल है और वो यह कि यदि पद खाली नहीं है तो वर्ग 1 में ही स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की क्यों नियुक्ति हो रही है।

Bhopal-Waiting-Teacher-Protest-02-1

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति खाली पदों के ही विरुद्ध की जाती है। ये वो सवाल है जिसका अब तक जिम्मेदारों में से किसी ने जवाब नहीं दिया है।

संबंधित खबर: शिक्षक बनने 16 साल लड़ी लड़ाई: नियुक्ति से इनकार करने पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

छिंदवाड़ा से सांसद विवेक बंटी साहू ने वर्ग 1 की भर्ती को लेकर सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।

MP-Teacher-Bharti-Protest-Vivek-Banti-Sahu-letter.

अपने पत्र में बंटी साहू ने ​सीएम से अनुरोध किया कि भर्ती में चयनित सभी पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति दिलाने का अपने स्तर पर प्रयास करने की कृपा करें।

दरअसल भोपाल के आंदोलन के बाद वेटिंग शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद विवेक बंटी साहू से भी मिला था।

ये भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा का फर्जी आदेश वायरल: होम डिपार्टमेंट ने ट्वीट पर दी सफाई तो बेरोजगारों ने ले लिए मजे!

नेता प्रतिपक्ष सरकार पर साध चुके हैं निशाना

वर्ग 1 यानी उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में पदवृद्धि को लेकर आंदोलन (MP Teacher Bharti Protest) कर रहे वेटिंग शिक्षकों का कांग्रेस पहले ही समर्थन कर चुकी है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने इसे लेकर सरकार पर भी निशाना साधा था।

सिंघार ने सरकार से पूछा था कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के 35 हजार पद खाली हैं।

जुलाई में रिटायर होने वाले शिक्षकों की संख्या 6 हजार है। सरकार इन पदों को क्यों नहीं भरना चाहती।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article