CG SET 2024: SET की तैयारी करने वाले युवा हो जाएं सावधान! 40 प्रतिशत अंक से नहीं होगा चयन, इस श्रेणी में आना जरूरी

CG SET 2024: SET के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसे क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होंगे योग्य

CG SET 2024: SET की तैयारी करने वाले युवा हो जाएं सावधान! 40 प्रतिशत अंक से नहीं होगा चयन, इस श्रेणी में आना जरूरी

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET 2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट राज्य के कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

यह परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर और जशपुर में आयोजित की जाएगी।

इस परिक्षा में दो सेट हैं पेपर-1 सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है। जबकि दूसरा पेपर विषय से संबंधित है।

यह दोनों पेपर कुल 300 नंबर के होंगे। इनमें सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम एग्रीगेट 40 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त करना जरूरी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790682144139866120

आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम एग्रीगेट 35 प्रतिशत है। इसके आधार पर टॉप प्रतिशत कैंडिडेट  क्वालिफाई होंगे।

पिछली बार की परीक्षा के लिए व्यापमं को कुल 56712 आवेदन मिले थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि करीब ढाई हजार कैंडिडेट  क्वालिफाई हुए थे।

पांच साल पहले हुई थी पात्रता परीक्षा

राज्य निर्माण के बाद अब तक सेट वर्ष 2013, 2017, 2018 और 2019 में आयोजित किया जा चुका है। इस बार जुलाई 2024 में यह एग्जाम होगा।

पिछली बार की तरह इस बार भी हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, वाणिज्य, विधि, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, फिजिकल एजुकेशन और होमसाइंस जैसे विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें कोई नया विषय शामिल नहीं किया गया है।

नहीं होगी परिक्षा आसान

CG SET 2024 की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि सेट में जितने कैंडिडेट शामिल होगें उसमें से केवल टॉप 6 प्रतिशत ही क्वालिफाई कर पाएंगे।

मान लीजिए यदि 1000 कैंडिडेट  परिक्षा देते हैं तो सिर्फ 60 कैंडिडेट  ही परिक्षा क्‍वालिफाई कर पाएंगे। पिछली बार की परीक्षा में 43 हजार से अधिक ने परीक्षार्थी थे।

इनमें से करीब ढाई हजार क्वालिफाई हुए थे। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। इसके लिए व्यापमं से आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

9 जून तक इसके फार्म भरे जाएंगे। इस बार के लिए 80 हजार से अधिक आवेदन का अनुमान है। ऐसी स्थि‍ती में आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरुरत है।

गलत जवाब पर नहीं कटेंगे अंक

CG SET में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। यानी सवालों के जवाब गलत देने पर नंबर नहीं कटेंगे। परीक्षा में पेपर-1 में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रत्येक प्रश्‍न दो अंकों का होगा सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। दूसरा पेपर विषय से संबंधित होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसमें भी प्रत्येक सवाल के लिए दो अंक निर्धारित है।

कॉलेजों में खाली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी

प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से अधिक पद खाली हैं।

आने वाले दिनों में इनके लिए उच्च शिक्षा विभाग से वैकेंसी निकलेगी इसलिए सेट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने का अनुमान है।

जिन पदों पर भर्ती होगी, उनमें हिंदी में 170 पद, अंग्रेजी में 172, राजनीति शास्त्र में 130, अर्थशास्त्र में 92, समाजशास्त्र में 128, इतिहास में 51, भूगोल में 83, फिजिक्स में 151, गणित में 178, केमिस्ट्री 169, बॉटनी 164, जूलॉजी 170, कामर्स 260, विधि 38, गृह विज्ञान 16, लोक प्रशासन में 8, मनोविज्ञान में 11 और सूचना प्रौद्योगिकी में 10 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article