Advertisment

Cancer Prevention Tips: इन पांच चीजों को ज्यादा पकाने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा, ओवर कुक करने से करें बचाव

इन पांच फूड आइटम्स को कम आंच में पकाकर आप कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Cancer Prevention Tips

Cancer Prevention Tips: आज हम आपको ऐसी खाने की चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें ओवर कुक करने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा पकाने से उनमें हानिकारक रसायन पैदा हो जाते हैं। ये हानिकारक रसायन इतने खतरनाक होते हैं, कि कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। आइए ऐसे 5 फूड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें ज्यादा पकाने से बचना चाहिए। 

Advertisment

आलू 

Potato

आलू या अन्य स्टार्च वाले फूड्स को ज्यादा पकाने से बचाव करना चाहिए। दरअसल, आलू, चिप्स, फ्रेंच फ्राइज और अन्य स्टार्च वाली चीजों को ज्यादा तापमान पर पकाने से हानिकारक रसायन बनते हैं। ये हानिकारक रसायन एक्रिलामाइड (Acrylamide) है। यह कैंसर का कारण बन सकता है। जब आप स्टार्च वाले फूड्स को 120 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर पकाते हैं, तो एक्रिलामाइड बनने लगता है। इसलिए, आलू और अन्य स्टार्च वाली चीजों को हल्का सुनहरा होने तक ही पकाना बेहतर होता है। 

मीट और फिश

Meat And Fish

मीट और फिश को ज्यादा तापमान पर पकाने से उनमें हेटेरोसाइक्लिक एमाइन्स (Heterocyclic Amines - HCAs) और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (Polycyclic Aromatic Hydrocarbons - PAHs) जैसे रसायन बनते हैं। ये हानिकारक रसायन डीएनए को डैमेज करते हैं और कैंसर का कारण बन सकते हैं। मीट को धीमी आंच पर पकाने से कैंसर का खतरा कम कर सकते हैं। इसके अलावा मीट को मैरिनेट करने से भी इन रसायनों का निर्माण कम होता है।

ऑयल और फैट्स

Oil

तेल को बार-बार गर्म करने और ज्यादा तापमान में गर्म करने से उसमें एक्रोलिन (Acrolein) और अन्य हार्मफुल एंजाइम बनते हैं। ये शरीर में जाकर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा करते हैं। साथ ही कैंसर का खतरा बढ़ाते हैं। इसलिए, तेल को एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा यूज नहीं करना चाहिए। साथ ही तेल को ज्यादा गर्म करने से भी बचें। 

Advertisment

ब्रेड 

Bread

ब्रेड और अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स को ज्यादा बेक करने से, उसमें एक्रिलामाइड बन सकता है। टोस्ट को ज्यादा भूरा या काला करने से भी बचाव करें। हल्के सुनहरे रंग तक के टोस्ट को ही सेफ माना गया है। बेकरी प्रोडक्ट्स में मौजूद शुगर ज्यादा पकाने से भी हार्मफुल एंजाइम बन सकते हैं।

शुगर 

Sugar

शुगर या शुगर से बने आइटम्स को ज्यादा तापमान में गर्म करने से एडवांस्ड ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्ट्स (Advanced Glycation End Products - AGEs) बनता है। ये एंजाइम शरीर में इंफ्लेशन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को बढ़ाता है। इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही डेजर्ट को भूरा होने से बचाना जरूरी है। 

ये भी पढ़ें- Union Budget 2025: कैंसर पेशेंट्स को राहत, 36 जीवन रक्षक दवाएं होंगी सस्ती, 200 जिला अस्पतालों में डे केयर सेंटर

Advertisment
cancer prevention cancer risk overcooking Overcooked Food Can Cause Cancer how to avoid cancer risk while cooking foods that increase cancer risk healthy cooking 5 food cause cancer food which cause cancer overcooked food is dangerous for health overcooked food cause cancer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें