Cancelled Train Due Heavy Rains: आज इन स्टेशनों के बीच नहीं चलेगी ट्रेन, यात्रीगण ध्यान दें !

गुजरात। Cencelled Train Due Heavy Rains: इस वक्त की बड़ी खबर गुजरात से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश (Heavy Floods) से बाढ़ के हालात बन गए है तो वहीं पर जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है इसे लेकर ही आज कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम रेलवे का बयान
इसे लेकर पश्चिम रेलवे ने बयान जारी किया है जिसमें कहा कि, वडोदरा मंडल के दभोई और एकता नगर स्टेशनों के बीच पटरियों के खराब होने के चलते पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।
पढ़ें ये भी खबर
School College Closed Today: भारी बारिश के साथ जलमग्न हुआ राज्य, आज सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
Share This
0 Comments