Canara Bank hike MCLR: केनरा बैंक ने महंगा किया लोन, जानिए अब कितना हो गया रेट

Canara Bank hike MCLR: केनरा बैंक ने महंगा किया लोन, जानिए अब कितना हो गया रेट Canara Bank has made loans expensive, know how much the rate has become now sm

Canara Bank hike MCLR: केनरा बैंक ने महंगा किया लोन, जानिए अब  कितना हो गया रेट

नई दिल्ली। केनरा बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के ऋण के लिए कोष की सीमान्त लागत (MCLR) आधारित ऋण दर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी बुधवार (सात सिंतबर) से लागू होगी। एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी।

ब्याज दरों में बढ़ोतरी

वाहन, व्यक्तिगत और गृह ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती है। सूचना में कहा गया है कि एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि की एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि तीन महीने के ऋण के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम वाणिज्यिक बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article