India-Canada Dispute: "हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं"- भारत के खिलाफ अपने बयान से पलटे कनाडा सीएम

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में अपने बयान से पलटे कनाडा सीएम जस्टिन ट्रूडो, बोले- हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं

India-Canada Dispute:

India-Canada Dispute: कनाडा सीएम जस्टिन ट्रूडो ने स्वीकार किया कि उन्होंने कनाडा की धरती पर खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत को ठोस सबूत नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान मुझे खुफिया सेवाओं द्वारा सूचित किया गया था कि सरकार बिना किसी स्पष्ट तत्काल अंतरराष्ट्रीय सांठगांठ के नाइजर की हत्या में शामिल थी।

यह भी पढ़ें-PM मोदी को शिवराज का निमंत्रण: पीएम को दिया दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण, मोदी को बताया बड़ा भाई और अभिभावक

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को स्वीकार किया कि जब उन्होंने पिछले साल खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों पर शामिल होने का आरोप लगाया था तो उनके पास केवल खुफिया जानकारी थी और कोई ठोस सबूत नहीं था।

संघीय चुनाव प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थानों में विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रहे एक स्वतंत्र आयोग के समक्ष गवाही देते हुए, कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि भारतीय डिप्लोमेंट नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध करने वाले कनाडाई लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे। ये डिप्लोमेंट डिप्लोमेंट इस जानकारी को भारत सरकार के उच्चतम स्तर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जैसे आपराधिक संगठनों तक पहुंचाते थे।

भारत ने कड़ा रुख अपनाया

इससे पहले भारत ने कई बार साफ किया था कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया है. चाहे कनाडा हो या न्यूजीलैंड या कोई अन्य भारत, बिना ठोस सबूत के अपना रुख नहीं बदलेगा। भारत ने ये बात उस दिन भी कही थी जब दो दिन पहले उसने कनाडाई उच्चायुक्त को निष्कासित किया था.

यह भी पढ़ें-Chief Justice Of India: जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article