कोरोना वायरस की वजह से अपनी पत्नी का चुंबन भी नहीं ले सकता : फारूक अब्दुल्ला ने दर्शकों को हंसाया

जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को यहां एक किताब विमोचन समारोह में कहा कि कोरोना वायरस ने बड़ी अजीब स्थिति उत्पन्न कर दी है और जब से यह महामारी आई है तब से उन्होंने अपनी पत्नी का चुंबन तक नहीं लिया है। इसपर दर्शक ठहाके लगाकर हॅंस पड़े।
उन्होंने कहा कि स्थिति यह है कि कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है।
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यहां तक कि मैं अपनी पत्नी का चुंबन तक नहीं ले सकता। गले लगने का तो सवाल ही नहीं है जबकि दिल ऐसा करना चाहता है। मैं बिलकुल सही कह रहा हूं।’’
इसपर वहां मौजूद दर्शक ठहाके लगाकर हॅंसने लगे।
उनकी इस टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश